मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर में रात्रि गश्ती का जायजा लेने के लिए SSP राकेश कुमार शनिवार की देर रात शहर में निकले। उन्होंने शहर के सभी प्रमुख चौक चौराहे का निरीक्षण किया। जहां जहां गश्ती टीम मिली उनके पदाधिकारी व सिपाहियों से बातचीत करके उनको मुस्तैदी से गश्ती करने को कहा गया। थाने का औचक निरीक्षण के दौरान जिन जिन थानों में ओडी पदाधिकारी अपनी जगह छोड़ कर इधर उधर दिखे, उनको फटकार लगायी।
बता दें कि एसएसपी राकेश कुमार रात करीब डेढ़ बजे वह ब्रह्मपुरा थाने में पहुंचे। ओडी अधिकारी पहले तो नहीं पहचाना, लेकिन जब पहचाना तो सैल्यूट मारा। एसएसपी शहर के सभी थानों पर रात 12 बजे के बाद बारी-बारी से पहुंचे। ओडी ड्यूटी के अलावा गश्त का हाल देखने के बाद महिला हेल्प डेस्क रात में कितना सजग है, इसकी स्थिति भी देखी। थानों का हर पहलुओं से निरीक्षण किया। इसमें कई जगहों पर कोताही और लापरवाही सामने आई। रात में एसएसपी जब निकले तो कई जगहों पर गश्ती दल लापरवाह हालत में कोने में दुबके हुए मिले। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि बिहार पुलिस मुख्यालय से ही निर्देश जारी किया गया है कि रात में हर सीनियर अधिकारी गश्त और थाने का हाल जानने निकलें। मुख्यालय के निर्देश पर एसएसपी सादे लिबास में निकल रहे हैं। एसएसपी ने बताया कि लापरवाही को लेकर संबंधित थानेदार और ऑन ड्यूटी पुलिस अधिकारी से जवाब-तलब किया जाएगा। सभी अधिकारियों की आमजनों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए तत्परता के साथ काम करना है।
दिल्ली की हवा जहरीली बनी हुई है, एक्यूआई 400 के…
7 hours ago