Mamata Banerjee Statement on Reservation

Lok Sabha Election 2024: ‘मुसलमान SC-ST-OBC का आरक्षण छीन लेंगे…’ चुनावी सभा में ये क्या कह गईं ममता बनर्जी !

Mamata Banerjee Statement on Reservation: 'मुसलमान SC-ST-OBC का आरक्षण छीन लेंगे...' चुनावी सभा में ये क्या कह गई ममता बनर्जी !

Edited By :  
Modified Date: May 13, 2024 / 04:22 PM IST
,
Published Date: May 13, 2024 4:22 pm IST

Mamata Banerjee Statement on Reservation: परगना। देशभर में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण तक मतदान पूरे हो चुके हैं। अब लोगों की नजर आज होने वाले चौथे चरण के मतदान पर है। 13 मई यानी आज होने वाले चौथे चरण के मतदान के लिए 10 राज्यों की 96 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। जिसमें मध्यप्रदेश की 8 सीटों पर मतदान जारी है। वहीं पश्चिम बंगाल की बात करें तो यहां से बहरामपुर, कृष्णानगर, राणाघाट, बर्धमान पुरबा, बर्धमान–दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर और बीरभूम में वोटिंग हो रही है।

Read more: UP Crime : भंडारे में खाना खाने गई बच्ची से रेप, रात भर हवस मिटाता रहा दरिंदा, अब पहुंचा सलाखों के पीछे 

इसी बीच बनगांव के परगना से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि— उन्होंने(प्रधानमंत्री) एक जनसभा में कहा मुसलमान SC-ST-OBC का आरक्षण छीन लेंगे। कैसे छीन लेंगे? डॉ. भीमराव अंबेडकर ने संविधान की रचना की है, हम उस संविधान को बिखरने नहीं देंगे और ना ही मुस्लिम कभी ऐसा करेंगे क्योंकि वे(मुस्लिम) जानते हैं कि बहुसंख्यक, SC-ST-OBC और अल्पसंख्यक जातियां सभी अलग-अलग हैं।

Read more: Naxalite Encounter: सुरक्षाबलों को फिर मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को किया ढेर… 

Mamata Banerjee Statement on Reservation: वहीं ममता ने आगे कहा कि आपका आरक्षण वे(मुस्लिम) लोग कैसे ले लेंगे? यह बातें झूठी हैं, इतना झूठ कहते हैं। छोटा बच्चा भी अगर झूठ बोलता है तो उसकी मां उसे मारकर सही करती है लेकिन प्रधानमंत्री जैसे व्यक्तित्व अगर झूठ कहें तो क्या किया जाता है? तब उनके खिलाफ वोट करके, उन्हें वोट की चोट दी जाती है। ऐसे गही विचार वाले लोग ने देश बेच दिया, जाति बेच दी और मानवता बेच दी है।

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers