प्रयागराज। Dhirendra Krishna Shastri on Mahakumbh Stampede : महाकुंभ में हुए हासदे के के बाद कई साधु संतों के बयान सामने आ रहे हैं। तो वहीं शासन प्रशासन ने भी महाकुंभ में सुरक्षा व्यवस्था को और बढ़ा दिया है। सीएम योगी ने न्यायिक जांच की घोषणा की और तीन सदस्यीय कमेटी का गठन भी किया। हालांकि हादसे के बाद जांच जारी है। तो वहीं इस हादसे के बाद बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इस हादसे को एक साजिश बताया है।
Dhirendra Krishna Shastri on Mahakumbh Stampede : धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि भगदड़ के पीछे बड़ी साजिशें हैं। हालांकि भीड़ निश्चित रूप से एक कारक है। जो साजिश रची गई वह दुखद है। दिल दहला देने वाली और अकल्पनीय है। इसमें साजिश का एक तत्व शामिल है जिसका उद्देश्य हिंदू धर्म की छवि को विकृत करना है। संयम के साथ संगम पर आएं लेकिन उसी दिन अराजकता न फैलाएं।
बता दें कि मध्य प्रदेश से मौनी अमावस्या में अमृत स्नान को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का जत्था प्रयागराज पहुंचा। यहां भगदड़ में 4 की मौत हो गई। मृतकों में ग्वालियर के टेकनपुर निवासी कामता पाल, रायसेन के गैरतगंज के मोहनलाल अहिरवार (45) और इटारसी उमेश सराठे (48) की मौत की पुष्टि परिजन ने की। वहीं छतरपुर की सुनवाहा गांव की रहने वाली हुकुम बाई लोधी परिवार के 15 लोगों के साथ महाकुंभ में स्नान करने आई थीं। भगदड़ में उनकी मौत हो गई, जबकि बेटी दीपा (19) घायल हुईं। बकस्वाहा के बुजुर्ग दपंती हरि साहू (58) और शकुंतला (55) एक अन्य लापता हैं।
Follow us on your favorite platform: