New Covid variant in india

हो जाएं सावधान, कोरोना का नए वैरिएंट के सबसे खतरनाक लक्षण आए सामने, जानें कितना घातक

New Covid variant in india सबसे संक्रामक वैरिएंट देश में आया तो बदले कोरोना के लक्षण! पहले कभी नजर नहीं आया था ये संकेत

Edited By :  
Modified Date: April 15, 2023 / 03:31 PM IST
,
Published Date: April 15, 2023 3:31 pm IST

New Covid variant in india: देश में एक बार फिर कोरोना ने टेंशन बढ़ा दी है। जिसके बाद स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड पर आ गया है। जिसके बाद की जगहों पर मास्क लगाने और कोरोना गाइडलाइन फॉलो करने की सलाह भी दी जा रही है। तो वहीं अब कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच नए वैरिएंट का खतरनाक लक्षण सामने आया है जो पहले के किसी भी वैरिएंट में सामने नहीं आया था।

क्या है आर्कटुरस वैरिएंट

New Covid variant in india: भारत में अभी जो वैरिएंट सबसे अधिक पाया जा रहा है, वह ओमिक्रॉन का सब वैरिएंट है जो ‘आर्कटुरस’ है और इसे XBB.1.16 नाम दिया गया है। यह वैरिएंट जनवरी 2023 में पहली बार सामने आया था। XBB.1.16 वैरिएंट वाशिंगटन, न्यू जर्सी, न्यूयॉर्क, कैलिफोर्निया, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, वर्जीनिया, सिंगापुर, टेक्सास और अमेरिका समेत 22 देशों में तबाही मचा चुका है। विशेषज्ञों के मुताबिक, XBB.1.16 वैरिएंट अभी तक का सबसे घातक और तेजी से फैलने वाला वैरिएंट है। इसके ऐसे लक्षण सामने आए हैं जो पहले के वैरिएंट्स में नजर नहीं आए थे।

कोरोना का नया लक्षण

New Covid variant in india: मिली जानकारी के मुताबिक, कोरोना का नया लक्षण जो सामने आया है वह कंजक्टिवाइटिस (नेत्रश्लेष्मलाशोथ या आंख आना) है। यह बच्चों में अधिक पाया जा रहा है। इसमें आंखों में खुजली, आंखों में चिप-चिपापन, गुलाबी आंख की समस्या होती है। इसके अलावा, तेज बुखार, सर्दी और खांसी, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, थकान, गले में खराश, नाक बहना आदि इस वैरिएंट के भी लक्षण हो सकते हैं।

क्या है कंजंक्टिवाइटिस

New Covid variant in india: हमारी आंख में कंजक्टिवा नाम की पारदर्शी झिल्ली होती है जो आंख की पुतनी (सफेद हिस्सा) और पलक के आंतरिक भाग को ढंके रखती है। अगर उसमें इंफेक्शन हो जाता है या सूजन आ जाती है तो उसे आंख आना या कंजंक्टिवाइटिस कहते हैं। कंजंक्टिवाइटिस होने पर आंख में खुजली हो सकती है, जलन पढ़ सकती है, लाल हो सकती है या दर्द भी हो सकता है।

कितना खतरनाक है यह वैरिएंट

New Covid variant in india: बायोलॉजी रिसर्च की वेबसाइट BioRxiv पर पब्लिश टोक्यो यूनिवर्सिटी की एक रिसर्च के मुताबिक, XBB.1.16 वैरिएंट, XBB.1.15 वैरिएंट की तुलना में लगभग 1.2 गुना अधिक संक्रामक है। इस वैरिएंट में होने वाले म्यूटेशन इम्यूनिटी के लिए और अधिक मुश्किल पैदा कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- आ गई खराब फसलों की मुआवजा राशि, किसानों को मिली राहत, फटाफट चेक करें अकाउंट

ये भी पढ़ें- “कांग्रेस ने माचिस को दी आग बुझाने की जिम्मेदारी”, बीजेपी के मंत्री ने साधा निशाना, जानें पूरा मामला

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers