प.बंगाल: शुभेंदु अधिकारी ने निषेधाज्ञा के इस्तेमाल में 'दोहरे मापदंड' को लेकर सवाल उठाए |

प.बंगाल: शुभेंदु अधिकारी ने निषेधाज्ञा के इस्तेमाल में ‘दोहरे मापदंड’ को लेकर सवाल उठाए

प.बंगाल: शुभेंदु अधिकारी ने निषेधाज्ञा के इस्तेमाल में 'दोहरे मापदंड' को लेकर सवाल उठाए

:   Modified Date:  June 27, 2024 / 11:23 PM IST, Published Date : June 27, 2024/11:23 pm IST

कोलकाता, 27 जून (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को राजभवन के गेट पर धरना देने से रोकने के लिए निषेधाज्ञा के इस्तेमाल को लेकर बृहस्पतिवार को सवाल उठाया।

उन्होंने पूछा कि जब तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने नवंबर में इसी जगह पर विरोध-प्रदर्शन किया था तब निषेधाज्ञा को लेकर अलग मानक क्यों अपनाए गए थे।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि भाजपा के पास कोई एजेंडा नहीं है इसीलिए वह तृणमूल की होड़ में उसी स्थान पर धरना कर रही है जहां अभिषेक बनर्जी ने किया था। इसके बाद ही अधिकारी की यह टिप्पणी आई है।

बनर्जी ने तृणमूल के कदम का अनुसरण करने के भाजपा के प्रयासों की आलोचना की और सवाल किया कि क्या दिल्ली में इस तरह की रैलियों की इजाजत दी जाएगी?

अधिकारी ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सवाल किया कि क्या अभिषेक बनर्जी के विरोध प्रदर्शन के दौरान धारा 144 लागू थी। उन्होंने कहा कि यदि इस क्षेत्र में हमेशा निषेधाज्ञा लागू रहती है तो यह सभी पर समान रूप से लागू होनी चाहिए।

अधिकारी ने तृणमूल को दी गई पिछली अनुमति का हवाला देते हुए उसी स्थान पर चुनाव बाद हिंसा के पीड़ितों के संग विरोध-प्रदर्शन करने की अनुमति मांगते हुए कलकत्ता उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है।

भाषा

खारी प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)