पश्चिम बंगाल: प्रदर्शनकारी चिकित्सकों ने मुख्य सचिव को ईमेल भेजा, बैठक की मांग की |

पश्चिम बंगाल: प्रदर्शनकारी चिकित्सकों ने मुख्य सचिव को ईमेल भेजा, बैठक की मांग की

पश्चिम बंगाल: प्रदर्शनकारी चिकित्सकों ने मुख्य सचिव को ईमेल भेजा, बैठक की मांग की

:   Modified Date:  September 18, 2024 / 12:51 PM IST, Published Date : September 18, 2024/12:51 pm IST

कोलकाता, 18 सितंबर (भाषा) प्रदर्शनकारी कनिष्ठ चिकित्सकों ने बुधवार को पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव मनोज पंत को ईमेल भेजकर अस्पतालों में सुरक्षा जैसे कुछ महत्वपूर्ण ‘‘अनसुलझे मुद्दों’’ को सुलझाने के लिए चर्चा की मांग की। ये मुद्दे धरना खत्म करने की उनकी पूर्व शर्त के रूप में शामिल हैं।

चिकित्सकों ने सरकारी अस्पताल परिसरों के अंदर रक्षा एवं सुरक्षा का मुद्दा उठाते हुए प्रस्तावित बैठक के एजेंडे में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में विशेष कार्य बल के गठन का विवरण शामिल किया।

अपने ईमेल में उन्होंने लिखा, ‘‘मुख्यमंत्री के साथ हमारी पिछली बैठक के संदर्भ में हम दोहराना चाहेंगे कि हमारी पांच सूत्री मांगों के संबंध में कुछ प्रमुख बिंदु थे जिनका समाधान नहीं हो पाया। खास तौर पर स्वास्थ्य सेवा प्रणाली के विकास, सुरक्षा, रक्षा और मौजूदा धमकी भरे माहौल की संस्कृति से संबंधित हमारे चौथे और पांचवें मुद्दे का समाधान नहीं हो पाया है।’’

भाषा सुरभि नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)