पंचायत चुनाव में बड़ी हिंसा, मतदान के बीच हिंसक झड़पों में 11 लोगों की मौत |

पंचायत चुनाव में बड़ी हिंसा, मतदान के बीच हिंसक झड़पों में 11 लोगों की मौत

West Bengal Panchayat Election 2023: ऐसे में राज्‍य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान बेहद चुनौतिपूर्ण हैं। इन चुनावों के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है और यहां तक ​​कि उन्हें परिणाम घोषित होने के बाद दस दिनों तक रुकने का आदेश दिया गया, ताकि चुनाव के बाद किसी भी तरह की हिंसा को रोका जा सके।

Edited By :  
Modified Date: July 8, 2023 / 04:43 PM IST
,
Published Date: July 8, 2023 4:42 pm IST

West Bengal Panchayat Election 2023: पश्चिम बंगाल में आज पंचायत चुनाव हो रहे हैं, जहां से हिंसा की तमाम खबरें आयी है। अभी तक पंचायत चुनाव में अलग-अलग जगह हुई हिंसक झड़प में 11 लोगों की मौत हो चुकी है। कूचबिहार में एक पोलिंग बूथ में तोड़फोड़ और बैलेट पेपरों को आग लगाने की घटना भी सामने आई है।

बता दें कि राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक, 22 जिलों की 63,229 ग्राम पंचायत सीटों, पंचायत समिति की 9,730 सीटों और जिला परिषद की 928 सीटों पर चुनाव प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लगी है। चुनाव के दौरान 5.67 करोड़ वोटर्स मतदान करेंगे। चुनाव के नतीजे 11 जुलाई को आएंगे। अधिकारियों के अनुसार, राज्य में चुनाव संबंधी हिंसा में अभी तक 16 लोगों की मौत हुई है।

read more: पता चल गया कब आएगा ‘जवान’ का ट्रेलर, मेकर्स ने की है तगड़ी प्लानिंग… 

West Bengal Panchayat Election 2023 पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी हैं, इस दौरान पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने मतदान केंद्रों का दौरा किया और मतदाताओं एवं उम्मीदवारों से बातचीत की। पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले पिछले कुछ दिनों में मुर्शिदाबाद, उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, उत्तर दिनाजपुर, मालदा और कूचबिहार जैसे जिलों में हिंसा की कई घटनाओं सामने आई हैं।

ऐसे में राज्‍य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान बेहद चुनौतिपूर्ण हैं। इन चुनावों के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है और यहां तक ​​कि उन्हें परिणाम घोषित होने के बाद दस दिनों तक रुकने का आदेश दिया गया, ताकि चुनाव के बाद किसी भी तरह की हिंसा को रोका जा सके।

read more:  Narsinghpur News: एक ही परिवार की छः सगी बहनों ने मांगी इच्छा मृत्यु, SP कार्यालय पहुंचकर लगाई गुहार