कोलकाता, 10 अक्टूबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने बृहस्पतिवार सुबह हावड़ा में रामकृष्ण मिशन के मुख्यालय बेलूर मठ का दौरा किया।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा सुबह करीब 11 बजे एक दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंचे।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के साथ वह महासप्तमी के अवसर पर बेलूर मठ गए।
बाद में, वह मध्य कोलकाता में संतोष मित्रा चौक के दुर्गा पूजा पंडाल का दौरा करेंगे और फिर बांग्ला को शास्त्रीय भाषा घोषित करने के केंद्र के फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करने के वास्ते आयोजित प्रतिष्ठित हस्तियों की एक बैठक में भाग लेंगे।
भाषा प्रशांत नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)