पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने बांग्लादेश से संबंधित टिप्पणी पर मुख्यमंत्री से जवाब मांगा: राजभवन |

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने बांग्लादेश से संबंधित टिप्पणी पर मुख्यमंत्री से जवाब मांगा: राजभवन

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने बांग्लादेश से संबंधित टिप्पणी पर मुख्यमंत्री से जवाब मांगा: राजभवन

:   Modified Date:  July 23, 2024 / 01:08 AM IST, Published Date : July 23, 2024/1:08 am IST

कोलकाता, 22 जुलाई (भाषा) पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने हिंसा प्रभावित बांग्लादेश के लोगों को ‘‘शरण’’ देने संबंधी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की टिप्पणी को लेकर उनसे रिपोर्ट मांगी है। राजभवन ने सोमवार को यह जानकारी दी।

राजभवन के मीडिया प्रकोष्ठ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि विदेशी मामलों से संबंधित किसी भी मसले को संभालना केंद्र का विशेषाधिकार है।

मीडिया प्रकोष्ठ ने कहा, ‘‘विदेशियों को शरण देने का मसला केंद्र सरकार के अधिकार क्षेत्र में आता है। विदेशियों को शरण देने के संबंध में मुख्यमंत्री का सार्वजनिक रूप से बयान देना बेहद गंभीर प्रकृति का संवैधानिक उल्लंघन है।’’

भाषा

खारी जोहेब

जोहेब

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)