कोलकाता: पश्चिम बंगाल में आज चौथे चरण के लिए मतदान किया जा रहा है। लोग सुबह से ही मतदन केंद्रों तक पहुंचकर अपना वोट डाल रहे हैं। लेकिन मतदान के बीच ममता बनर्जी के राजनीतिक सलाहकार प्रशांत किशोर का एक ऑडियो सामने आया है, जिसे लेकर सियासी गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है। भाजपा नेता अमित मालवीय ने इस ऑडियो को ट्वीट किया है। हैरान करने वाली बात ये है कि इस ऑडियो में प्रशांत किशोर पएम मोदी को लोगों का भगवान और पश्चिम बंगाल में टीएमसी के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी होने की बात कह रहे हैं।
बीजेपी की ओर से जारी यह ऑडियो क्लब हाउस का बताया जा रहा है। इस ऑडियो में प्रशांत किशोर कह रहे हैं कि टीएमसी के खिलाफ पश्चिम बंगाल में एंटी इनकंबेंसी है। बंगाल की जनता पीएम मोदी को भगवान के तौर पर देख रहे हैं। बंगाल में भी पीएम मोदी को लेकर क्रेज है। जनता को अब ऐसे लगने लाग है कि उन्हें बंगाल में भाजपा के आने से वो सब मिलने लगेगा जो आज तक नहीं मिला। दलित वोट भी बीजेपी की ओर शिफ्ट हो रहा है।
Modi is hugely popular in Bengal and there is no doubt about it. There is a cult around him across the country.
There is anti-incumbency against TMC, polarisation is a reality, SC votes is a factor plus BJP’s election machinery, says Mamata Banerjee’s strategist in an open chat. pic.twitter.com/Vrl8vl231b
— Amit Malviya (@amitmalviya) April 10, 2021
वहीं, जब एक शख्स ने पीके से पूछा कि पीएम मोदी के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी क्यों नहीं है? तो उन्होंन बताया कि 15 प्रतिशत से 30 प्रतिशत ऐसे लोग हैं जिनको मोदी में भगवान दिखता है। अभी हम जो सर्वे कर रहे हैं उसमें मोदी और ममता बनर्जी को बराबर लोकप्रिय बताया जा रहा है। बंगाल के लोगों ने भाजपा का शासन नहीं देखा है। उन्हें अभी ऐसा लग रहा है कि उन्हें वो भी मिलने लगेगा, जो आज तक नहीं मिला।
Glad BJP’s taking my clubhouse chat more seriously than words of its leaders. On selective use of part of conversation, urge them to release full conversation: Prashant Kishor to ANI on leaked audio where he’s saying “Modi, Mamata equally popular” among Bengal poll-related things pic.twitter.com/8LTUv6gRjX
— ANI (@ANI) April 10, 2021