बंगाल : भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, कोलकाता पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी को हटाने की रखी मांग |

बंगाल : भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, कोलकाता पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी को हटाने की रखी मांग

बंगाल : भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, कोलकाता पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी को हटाने की रखी मांग

:   Modified Date:  September 12, 2024 / 04:10 PM IST, Published Date : September 12, 2024/4:10 pm IST

कोलकाता, 12 सितंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की युवा इकाई ने बृहस्पतिवार को कोलकाता पुलिस उपायुक्त (मध्य खंड) के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और आरजी कर अस्पताल दुष्कर्म व हत्या मामले में कथित ढिलाई के लिए उन्हें हटाने की मांग की।

भाजपा नेता तापस रॉय की अगुवाई में सैकड़ों की संख्या में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त इंदिरा मुखर्जी के कार्यालय की ओर मार्च निकाला और उन्हें पद से हटाने के साथ-साथ कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल के इस्तीफे की मांग की। पुलिस ने एसएन बनर्जी मार्ग पर स्थित मुखर्जी के कार्यालय के बाहर अवरोधक लगाए और भीड़ को रोकने का प्रयास किया।

प्रदर्शनकारी भाजपा कार्यकर्ता अवरोधकों पर चढ़ गये और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

रॉय ने कहा, “पुलिस तृणमूल कांग्रेस की कार्यकर्ता बन गई है। मुखर्जी और कोलकाता पुलिस आयुक्त दोनों ही मामले को दबाने के लिए जिम्मेदार हैं। उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए।”

भाषा जितेंद्र वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)