राष्ट्रीय प्रतीक चिह्न के खिलाफ टिप्पणी को लेकर प. बंगाल भाजपा प्रमुख को कारण बताओ नोटिस |

राष्ट्रीय प्रतीक चिह्न के खिलाफ टिप्पणी को लेकर प. बंगाल भाजपा प्रमुख को कारण बताओ नोटिस

राष्ट्रीय प्रतीक चिह्न के खिलाफ टिप्पणी को लेकर प. बंगाल भाजपा प्रमुख को कारण बताओ नोटिस

Edited By :  
Modified Date: November 11, 2024 / 04:09 PM IST
,
Published Date: November 11, 2024 4:09 pm IST

नयी दिल्ली, 11 नवंबर (भाषा) निर्वाचन आयोग ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को राष्ट्रीय प्रतीक चिह्न और पश्चिम बंगाल पुलिस संबंधी उनकी कथित टिप्पणी के लिए सोमवार को एक कारण बताओ नोटिस जारी किया।

मजूमदार से सोमवार रात आठ बजे तक अपना जवाब देने को कहा गया है।

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने तालडांगरा विधानसभा सीट उपचुनाव के लिए आयोजित एक जनसभा के दौरान भाजपा नेता की टिप्पणी को लेकर निर्वाचन आयोग से एक शिकायत करके उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।

आयोग ने अपने नोटिस में कहा है, ‘‘राष्ट्रीय प्रतीक चिह्न और राज्य पुलिस का अपमान करने वाली’’ कथित टिप्पणी सात नवंबर को की गई थी।’’

भाषा नोमान अमित

अमित

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers