पश्चिम बंगाल विधानसभा ने नीट को समाप्त करने के लिए प्रस्ताव पारित किया |

पश्चिम बंगाल विधानसभा ने नीट को समाप्त करने के लिए प्रस्ताव पारित किया

पश्चिम बंगाल विधानसभा ने नीट को समाप्त करने के लिए प्रस्ताव पारित किया

:   Modified Date:  July 24, 2024 / 11:33 PM IST, Published Date : July 24, 2024/11:33 pm IST

कोलकाता, 24 जुलाई (भाषा) पश्चिम बंगाल विधानसभा ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा ‘नीट’ को समाप्त करने और उसके स्थान पर नयी प्रवेश परीक्षा लाने के लिए बुधवार को एक प्रस्ताव पारित किया।

कुछ ही दिन पहले, कर्नाटक मंत्रिमंडल ने भी राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के खिलाफ विधानसभा में एक प्रस्ताव लाने को अपनी मंजूरी दी थी।

बंगाल विधानसभा द्वारा पारित प्रस्ताव में राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की निंदा की गयी है और आरोप लगाया गया है कि वह चिकित्सा विज्ञान में करियर बनाने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए स्वतंत्र एवं निष्पक्ष परीक्षा आयोजित करने में नाकाम रही।

राज्य के संसदीय कार्य मंत्री शोभनदेब चट्टोपाध्याय ने मंगलवार को यह प्रस्ताव पेश किया था।

प्रस्ताव में पश्चिम बंगाल सरकार से राज्य में संयुक्त प्रवेश परीक्षा को बहाल करने की अपील की गयी है।

भाषा राजकुमार सुभाष

सुभाष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)