Containment Zones in Rajouri

शादियों और धार्मिक कार्यक्रमों पर लगा प्रतिबंध, यहां बने लॉकडाउन जैसे हालात, इस वजह से जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश

Containment Zones in Rajouri: शादियों और धार्मिक कार्यक्रमों पर लगा प्रतिबंध, यहां बने लॉकडाउन जैसे हालात, इस वजह से जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश

Edited By :  
Modified Date: January 22, 2025 / 01:51 PM IST
,
Published Date: January 22, 2025 1:51 pm IST

राजौरी: Containment Zones in Rajouri जम्मू-कश्मीर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक रहस्यमयी ​बीमारी के चलते 17 लोगों की मौत हो गई है। जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया है। मरने वाले सभी तीन परिवारों के 13 बच्चों समेत 17 लोग शामिल है। हालात को देखते हुए यहां सरकार ने पूरे गांव में कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है और बाहर से आने जाने वालों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दी है।

Read More: Aaj Ka Rashifal : आज इन राशि वालों को होने वाला है जबरदस्त लाभ, इस वस्तु के दान से मिलेगी सफलता, होगी पैसों की बंपर बारिश 

Containment Zones in Rajouri मिली जानकारी के अनुसार, मामला राजौरी संभाग के सुदूर बधाल गांव का है। जहां एक रहस्यमयी ​बीमारी से 17 लोगों की मौत हो गई। जिसको देखते हुए यहां प्रशासन ने पूरे गांव को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया है। इस संबंध में एक आदेश भी जारी किया गया है। प्रशासन ने कोटरंका के बढ़ाल इलाके में सभी शादियों और धार्मिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है

Read More: दो दिन बाद शुरू होंगे इन राशियों के अच्छे दिन, बुध के गोचर से धन की समस्या होगी दूर 

जिसमें कहा गया है कि इस गांव के लोग कोई भी सार्वजनिक या निजी समारोह आयोजित नहीं कर सकेंगे और न ही किसी कार्यक्रम में भाग ले सकेंगे। राजौरी के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट राजीव कुमार खजूरिया ने आदेश जारी करते हुए गांव को तीन नियंत्रण क्षेत्रों में बांट दिया है। पहले क्षेत्र में वे सभी परिवार शामिल हैं, जिनके घर में मौतें हुई हैं।

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

क्या जम्मू-कश्मीर के राजौरी में मरे हुए लोगों की वजह से बीमारी फैली है?

हां, जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के बधाल गांव में एक रहस्यमयी बीमारी के कारण 17 लोगों की मौत हो गई है। प्रशासन ने गांव को कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिया है ताकि और संक्रमण न फैले।

कंटेनमेंट जोन में किस तरह की पाबंदियां हैं?

बधाल गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित करने के बाद, गांव में किसी भी सार्वजनिक या निजी समारोह की अनुमति नहीं दी गई है। लोगों को बाहर जाने और अंदर आने से भी प्रतिबंधित किया गया है।

कंटेनमेंट जोन में कितने परिवार प्रभावित हुए हैं?

कंटेनमेंट जोन में तीन परिवारों के 17 लोग शामिल हैं, जिनमें 13 बच्चे भी शामिल हैं, जिनकी मौत रहस्यमयी बीमारी के कारण हुई है।

क्या प्रशासन ने गांव में कोई विशेष कदम उठाए हैं?

हां, प्रशासन ने गांव को तीन कंट्रोल जोन में बांटा है और शादियों व धार्मिक आयोजनों पर रोक लगा दी है।

क्या इस रहस्यमयी बीमारी का इलाज मौजूद है?

इस समय इस बीमारी के इलाज के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन प्रशासन स्थिति पर निगरानी रखे हुए है और जांच जारी है।
 
Flowers