Weather Update in New Delhi
Weather Update in New Delhi ; नई दिल्ली। दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के कुछ हिस्सों में सोमवार दोपहर को बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। दिल्ली में संसद मार्ग, आईटीओ और चाणक्पुरी जैसे इलाकों के अलावा फरीदाबाद और नोएडा में भी बारिश हुई।
read more : सोने के दामों में आई कमी तो चांदी ने मारी उछाल, जानें आज के लेटेस्ट रेट
Weather Update in New Delhi : इससे पहले दिल्ली के कुछ हिस्सों में सोमवार सुबह हल्की बारिश के बाद उमस हो गई थी। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि शहर में सोमवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक 24 घंटे की अवधि में पांच मिलीमीटर बारिश हुई और न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के लिये सामान्य तापमान है।
Weather Update in New Delhi : शहर में सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 96 प्रतिशत दर्ज की गई। मौसम विभाग ने दिन में आमतौर पर बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने या गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान जताया है। अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है। दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री अधिक, और अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।