India weather news in Hindi
नई दिल्ली। देश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। भारतीय मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि राजस्थान, मध्य प्रदेश (MP) और गुजरात (Gujarat) में अगले 5 दिनों में भारी बारिश की संभावना है।
पढ़ें- पुलिस कॉन्स्टेबल की 8438 पदों पर होगी भर्ती, 12 पास वालों के लिए सुनहरा मौका
इसके अलावा कुछ राज्यों में बारिश के नए चक्र शुरू होने के भी आसार हैं. विभाग ने राजधानी दिल्ली में भी गुरुवार को हल्की बारिश का अनुमान लगाया है. कहा जा रहा है कि यह दूसरा मौका है, जब दिल्ली में मानसून के दौरान इतनी बारिश दर्ज की गई है।ॉ
पढ़ें- पोस्ट ऑफिस की शानदार स्कीम, 150 रुपए लगाकर मिलेंगे 20 लाख रुपए.. जानिए इस प्लान के बारे में
IMD की तरफ से बुधवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, उत्तराखंड में 23 से 26 सितंबर के बीच भारी बारिश की संभावना है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में 23 से 24 सितंबर के बीच तेज बारिश हो सकती है। ओडिशा में 25 सितंबर और गंगीय पश्चिम बंगाल में 26 सितंबर से बारिश का नया दौर शुरू हो रहा है।
पढ़ें- इंदौर के इन इलाकों में डेंगू के 21 नए मरीज मिले, 9 साल तक के 5 बच्चे भी आए चपेट में
विभाग के मुताबिक, 24 सितंबर तक मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ और कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में 23 सितंबर तक भारी बारिश हो सकती है। इसके बाद बारिश में कमी के आसार हैं।
ईडी ने ‘अवैध’ खनन के मामले में दो लोगों को…
45 mins ago