हम किसी कमेटी को नहीं मानते, कल लोहड़ी में जलाएंगे तीनों काले कानून को, किसान नेताओं ने कही ये बात | we won't accept any committee formed by Supreme Court for mediation: Farmer Leaders

हम किसी कमेटी को नहीं मानते, कल लोहड़ी में जलाएंगे तीनों काले कानून को, किसान नेताओं ने कही ये बात

हम किसी कमेटी को नहीं मानते, कल लोहड़ी में जलाएंगे तीनों काले कानून को, किसान नेताओं ने कही ये बात

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 PM IST
,
Published Date: January 12, 2021 12:34 pm IST

नई दिल्लीः कृषि कानूनों को चुनौती देने वाली याचिकाओं और किसान आंदोलने से जुड़े याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने तीनों कृषि कानूनों पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है और एक कमेटी का गठन किया है। कोर्ट की ओर से गठित कमेटी में चार लोगों को शामिल किया गया है, जिसमें भूपेंद्र सिंह मान, डॉ. प्रमोद कुमार जोशी, अशोक गुलाटी और अनिल शेतकारी शामिल हैं। लेकिन किसानों ने सप्रीम कोर्ट की कमेटी को मानने से इंकार कर दिया है।

Read More: भारत या चीन के साथ संबंधों में नेपाल अपनी संप्रभुता की बराबरी से समझौता नहीं करेगा- ओली

किसानों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि सरकार अपने ऊपर से दबाव कम करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के जरिए कमेटी ले आई, इसका हमने कल ही विरोध कल दिया था। हम प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से कमेटी को नहीं मानते हैं, कमेटी के सारे सदस्य कानूनों को सही ठहराते रहे हैं।

Read More: ‘किसान-सरकार’ रार का ‘सुप्रीम’ हल, लेकिन फिर भी जारी रहेगी हड़ताल

भारतीय किसान यूनियन (आर) के नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा है कि हमने कल ही कहा था कि हम ऐसी किसी समिति के समक्ष उपस्थित नहीं होंगे। हमारा आंदोलन हमेशा की तरह आगे बढ़ेगा। इस समिति के सभी सदस्य सरकार समर्थक हैं और सरकार के कानूनों को सही ठहरा रहे हैं।

Read More: धान और किसान पर घमासान! युवा कांग्रेस का भाजपा के खिलाफ हल्ला बोल, रमन सिंह का घेराव करने निकले किसान, कल प्रदेशभर में BJP का धरना

किसान नेता दर्शन पाल ने कहा कि कल हम लोहड़ी मना रहे हैं जिसमें हम तीन कृषि क़ानूनों को जलाएंगे, 18 जनवरी को महिला दिवस है और 20 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश उत्सव है।

Read More: गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के लिए गाइडलाइन जारी, नहीं होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्कूली छात्र भी नहीं होंगे शामिल

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कमेटी पर सवालिया निशान लगाए थे। कांग्रेस सरकार और किसानों के बीच मध्यस्थता के लिए बनाई गई कमेटी में जिन सदस्यों को शामिल किया गया है वे कृषि कानून के समर्थन में बयान दे चुके हैं। किसानों के साथ ये बड़ी साजिश है।

Read More: स्मार्ट फोन के लिए दो युवकों ने मिलकर कर दी पड़ोसी की हत्या, वीडियो कॉल करने के लिए गर्लफ्रेंड ने मांगा था मोबाइल

 

 
Flowers