रियासी, 28 मार्च (भाषा) जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में शहीद हुए कांस्टेबल तारिक अहमद के भाई ने कहा है कि अगर उन्हें मौका मिला तो वह 100 आतंकवादियों को मारकर अपने भाई की मौत का बदला लेंगे।
शोकाकुल परिवार के सदस्यों के अनुसार, अहमद ने वादा किया था कि वह उनके साथ ईद मनाएगा, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।
उन्होंने जम्मू-कश्मीर में आतंकी नेटवर्क को खत्म करने के लिए पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने का भी आह्वान किया।
बृहस्पतिवार तड़के शुरू हुई मुठभेड़ में अहमद समेत चार पुलिसकर्मी शहीद हो गए और पाकिस्तान में स्थित जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) संगठन से जुड़े तीन आतंकवादी ढेर हो गए।
आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रही।
शुक्रवार को रियासी जिले के चंबा स्थित अहमद के पैतृक गांव में उनके घर पर विभिन्न धार्मिक पृष्ठभूमि के सैकड़ों लोग शोक में परिवार का साथ देने के लिए एकत्र हुए।
अहमद के चचेरे भाई नईम नाइज ने कहा, “हमें बहुत दुख है क्योंकि वह आज हमारे साथ नहीं है, लेकिन हमें गर्व है कि उसने देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी। उसने हमारे साथ ईद मनाने का वादा नहीं निभाया… वह रमजान के पवित्र महीने के दौरान जन्नत चला गया।”
देश में 31 मार्च या 1 अप्रैल को ईद-उल-फितर मनाए जाने की संभावना है।
सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहे नाइज ने जम्मू-कश्मीर में बार-बार हो रहे पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवादी हमलों पर गुस्सा जताते हुए कहा, “उन्होंने (आतंकवादियों ने) हमारे भाई को मार डाला। बदले में, अगर हमें मौका मिला तो हम 100 आतंकवादियों को मार डालेंगे।”
भाषा जोहेब देवेंद्र
देवेंद्र
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)