छत्रपति संभाजीनगर, 26 जुलाई (भाषा) मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जरांगे ने शुक्रवार को कहा कि वह आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति तय करने से पहले राज्य के प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में मराठा समुदाय की स्थिति के बारे में अगले महीने से जानकारी एकत्र करेंगे।
जरांगे ने कहा कि वह 14 अगस्त से 20 अगस्त तक राज्य की हर विधानसभा सीट पर मराठा समुदाय की स्थिति पर जानकारी एकत्र करेंगे और आगामी चुनाव के सिलसिले में 29 अगस्त को रणनीति की घोषणा करेंगे।
जरांगे ने छत्रपति संभाजीनगर में स्थित एक अस्पताल से संवाददाताओं से बातचीत के दौरान यह बात कही, जहां उन्हें सरकारी नौकरियों और शिक्षा में मराठाओं के लिए आरक्षण की मांग को लेकर हाल ही में की गई भूख हड़ताल के बाद भर्ती कराया गया है।
जरांगे ने कहा, “हम आपको अपनी आगे की रणनीतियों के बारे में नहीं बता सकते। हम 14 अगस्त से 20 अगस्त तक हर विधानसभा क्षेत्र से अपनी (मराठा समुदाय की) स्थिति के बारे में जानकारी जुटाएंगे।”
महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल 288 सीट हैं।
मराठा आरक्षण कार्यकर्ता ने कहा कि वह अगले सात दिनों तक जानकारी पर विचार-विमर्श करेंगे।
उन्होंने बताया कि राज्य भर के मराठा समुदाय के सदस्य 29 अगस्त को बैठक करेंगे और चुनाव के बारे में निर्णय लेंगे।
जरांगे ने बृहस्पतिवार को कहा था कि वह और उनके अनुयायी उस राजनीतिक दल या नेता का समर्थन करेंगे जो मराठों के लिए आरक्षण का मुद्दा उठाएगा।
आरक्षण कार्यकर्ता ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उन नेताओं की आलोचना की जिन्होंने उनके खिलाफ बयानबाजी की।
भाजपा नेताओं ने उन्हें निशाना बनाते हुए सवाल किया था कि वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के प्रमुख शरद पवार और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता उद्धव ठाकरे के विरुद्ध कुछ क्यों नहीं बोलते हैं।
जरांगे ने कहा, ‘मेरी आलोचना करने वाले भाजपा नेता घटिया बातें कर रहे हैं। वे जानते हैं कि मैं मराठा आरक्षण पाने के लिए दृढ़ हूं और पीछे नहीं हटूंगा। चूंकि वे तय नहीं कर पा रहे हैं कि क्या करना है, इसलिए वे इस तरह की बातें कर रहे हैं।’
भाषा प्रीति प्रशांत
प्रशांत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)