जम्मू, 25 मार्च (भाषा) जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) सरकार अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई) श्रेणी के अंतर्गत आने वाले सभी परिवारों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने सहित अपने सभी चुनावी वादों को पूरा करने के लिए वचनबद्ध है।
अब्दुल्ला ने विधानसभा में पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के सज्जाद गनी लोन, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नरिंदर सिंह रैना और निर्दलीय विधायक शब्बीर अहमद कुल्ले द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देते हुए यह बात कही।
मुख्यमंत्री ने सदन को सूचित करते हुए कहा कि सरकार अंत्योदय अन्न योजना के अंतर्गत आने वाले सभी परिवारों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराएगी और इस योजना को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (पीएमएसजीएमबीवाई) के साथ एकीकृत किया जाएगा।
अब्दुल्ला ने कहा, “हमारा लक्ष्य लोगों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली देना है और यह किया जाएगा। हम सुनिश्चित करेंगे कि सरकारी खजाने पर ज्यादा असर न पड़े।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने इस विषय पर सदन में तीन बार – उपराज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान, बजट प्रस्तुति के दौरान और अनुदान पर चर्चा के दौरान – स्पष्टीकरण दिया है।
उन्होंने कहा, “हमारे घोषणापत्र में किए गए सभी वादे पूरे किए जाएंगे। हम लोगों से किये वादे पूरे करने के लिए बाध्य हैं। हम न तो उस समय (चुनाव प्रचार के दौरान) सच्चाई से भाग रहे थे और न ही आज (सरकार में)।”
अब्दुल्ला ने हालांकि कहा कि वादों को सही तरीके से पूरा किया जाएगा।
भाषा जितेंद्र रंजन
रंजन
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)