कांग्रेस नेता सलमान खु​र्शीद का बड़ा बयान, कहा- सफल होने के लिए हमें भी भाजपा की तरह बड़ा सोचना होगा | We have to think as big as the BJP to succeed: Khurshid

कांग्रेस नेता सलमान खु​र्शीद का बड़ा बयान, कहा- सफल होने के लिए हमें भी भाजपा की तरह बड़ा सोचना होगा

कांग्रेस नेता सलमान खु​र्शीद का बड़ा बयान, कहा- सफल होने के लिए हमें भी भाजपा की तरह बड़ा सोचना होगा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 PM IST
,
Published Date: May 17, 2021 12:39 pm IST

बेंगलुरू: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने उनकी पार्टी से, भाजपा की तरह बड़ा सोचने की पैरवी करते हुए सोमवार को कहा कि कांग्रेस को इस ‘निराशावादी दृष्टिकोण’ को नहीं मानना चाहिए कि वह बहुत छोटी व कमजोर हो चुकी है तथा अपनी खोई जमीन वापस नहीं पा सकती। उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘मैंने पश्चिम बंगाल और असम से एक चीज सीखी है: आपको यह कभी भी स्वीकार नहीं करना चाहिए कि आप आप बहुत छोटे हैं, कमजोर हैं और किसी क्षेत्र या राज्य में कुछ बड़ा नहीं कर सकते।’’

Read More: दरिंदगी : मुंह में कपड़ा ठूस कर युवती से दुष्कर्म, घर के बाहर से अपहरण कर झाड़ियों में ले गया टोल नाका कर्मचारी

खुर्शीद ने यह भी कहा, ‘‘मेरा मानना है कि भाजपा ने उन जगहों पर भी ऐसा (बड़ा सोचने की रणनीति) किया है जहां उनका कोई अस्तित्व ही नहीं था। उन्होंने उन स्थानों पर भ्री ऐसा करने का प्रयास किया जहां आज भी उनका कोई अस्तित्व नहीं है।’’ पूर्व केंद्रीय मंत्री ने इस बात पर जोर दिया, ‘‘कांग्रेस को यह निराशावादी दृष्टिकोण नहीं स्वीकारना चाहिए कि वह अपनी जमीन बहुत ज्यादा खो चुकी है और इसे फिर से हासिल नहीं कर सकती। मुझे लगता है कि प्रतिबद्धता और विश्वास के साथ ही हम यह कर सकते हैं और हमें करना भी चाहिए।’’

Read More: रायपुर में शर्तों के साथ खुले बाजार, अब शादी में अधिकतम संख्या बढ़ाने की उठी मांग, विवाह में देरी से टूट रहे संबंध ?

उन्होंने इस धारणा से सहमति जताई कि पश्चिम बंगाल में लोगों ने सोची-समझी रणनीति के साथ मतदान किया जिस वजह से कांग्रेस और वाम दलों का सफाया हो गया। उनसे सवाल किया गया था कि वह कांग्रेस के कुछ नेताओं की इस राय के बारे में क्या सोचते हैं कि पश्चिम बंगाल में इंडियन सेक्युलर फ्रंट और असम में एआईयूडीएफ के साथ गठबंधन से कांग्रेस को नुकसान हुआ। खुर्शीद ने कहा, ‘‘जब आप सफल नहीं होते हैं तो इस तरह के स्पष्टीकरण दिए जाते हैं। जब आप सफल होते हैं आपको अलग तरह का स्पष्टीकरण दिया जाता है।’’

Read More: बारात निकलने से पहले दूल्हे के मोबाइल पर आया होने वाली दुल्हन से जुड़ा वीडियो, ऐसा क्या देख लिया कि शादी ही तोड़ दी

उनके मुताबिक, ‘‘मुझे नहीं लगता है कि चुनाव बाद के स्पष्टीकरण का कोई मतलब है जब तक इससे आपको अपने निर्णय लेने की प्रक्रिया और निर्णय की खूबियों के बारे में विश्लेषण करने में मदद न मिले। मैं यही कह सकता हूं कि दोनों तरफ से बहुत सारी चीजें कही जा सकती हैं।’’ खुर्शीद ने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का घोषणापत्र लोगों के बीच की भावनाओं को प्रकट करेगा।

Read More: छत्तीसगढ़ ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएं देने में छत्तीसगढ़ को दूसरा स्थान, केंद्र ने जारी की सूची