70 फीसदी महंगी शराब लेकर हम केजरीवाल की मदद करने आए हैं, शराब के लिए लाइन में लगे शख्स ने दिया बयान | We have come to help Kejriwal with 70 per cent expensive liquor, the person in the line for liquor gave a statement

70 फीसदी महंगी शराब लेकर हम केजरीवाल की मदद करने आए हैं, शराब के लिए लाइन में लगे शख्स ने दिया बयान

70 फीसदी महंगी शराब लेकर हम केजरीवाल की मदद करने आए हैं, शराब के लिए लाइन में लगे शख्स ने दिया बयान

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 PM IST
,
Published Date: May 6, 2020 4:38 am IST

दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में शराब पर 70 फीसदी कोरोना टैक्स लगाने के बावजूद ठेकों पर लोगों की भारी भीड़ जुट रही है।

पढ़ें- कायदे से बिकी शराब, दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग- सैनिटाइजर का इंतजाम, कई जिलों में ठेकेदारों ने न…

मीडिया ने कृष्णानगर के एक शराब दुकान के बाहर खड़े एक ग्राहक से जब बात की कि शराब के दाम 70 फीसदी बढ़ने के बाद भी आप खरीदने पहुंचे हैं।

पढ़ें- इंदौर में कोरोना के 27 नए मरीज और मिले, 2 ने तोड़ा दम, जिले में संक…

तो इस पर शख्स जवाब सुनकर आप दंग रह जाएंगे। शख्स के मुताबिक 70% महंगी शराब खरीदकर हम केजरीवाल जी की मदद करने आए हैं।

पढ़ें- दर्दनाक हादसे में मध्यप्रदेश के 4 श्रमिकों की मथुरा में मौत, सीएम श…

शख्स का कहना है कि भारत में इतना पैसा होने के बावजूद केजरीवाल लोगों से पैसा मांग रहें, इन्होंने 4 दिन में ही हाथ खड़े कर दिए हैं। इन्होंने गरीबों के बारे कुछ नहीं सोचा’ । इसलिए हम 70 फीसदी महंगी शराब खरीदने को मजबूर हैं। 

 

 
Flowers