हमने चिकित्सकों की 99 प्रतिशत मांगें मान लीं, पुलिस आयुक्त को हटाया जाएगा: ममता |

हमने चिकित्सकों की 99 प्रतिशत मांगें मान लीं, पुलिस आयुक्त को हटाया जाएगा: ममता

हमने चिकित्सकों की 99 प्रतिशत मांगें मान लीं, पुलिस आयुक्त को हटाया जाएगा: ममता

:   Modified Date:  September 17, 2024 / 12:44 AM IST, Published Date : September 17, 2024/12:44 am IST

कोलकाता, 16 सितंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार रात आंदोलनकारी कनिष्ठ चिकित्सकों की मांगों को मानते हुए घोषणा की कि कोलकाता के पुलिस आयुक्त विनीत गोयल, स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक और चिकित्सा शिक्षा के निदेशक को पद से हटा दिया जाएगा।

चिकित्सकों के साथ बैठक के बाद बनर्जी ने कहा कि बातचीत ‘सफल’ रही और उनकी (चिकित्सकों) करीब ‘99 प्रतिशत मांगें मान ली गई हैं।’

आरजी कर अस्पताल मामले में अपने आवास पर आयोजित बैठक के बाद मुख्यमंत्री बनर्जी ने संवाददाताओं को बताया कि कोलकाता के नये पुलिस आयुक्त के नाम की घोषणा मंगलवार शाम चार बजे के बाद की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों से काम पर लौटने का आग्रह भी किया। उन्होंने कहा, ‘‘चिकित्सकों के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी…मैं उनसे काम पर लौटने का अनुरोध करती हूं क्योंकि आम लोग प्रभावित हो रहे हैं।’’

भाषा आशीष अमित

अमित

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers