नई दिल्ली: मोदी सरकार के नए कृषि कानून के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन लगातार 13वें दिन जारी है। किसानों का जत्था राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सीमा पर डटा हुआ है। वहीं, आज भारत बंद का पूरे देश में असर देखने को मिला है। भारत बंद का देश की तमाम हस्तियों ने समर्थन किया है। भारत बंद और किसान आंदोलन को लेकर समाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर का बड़ा बयान सामने आया है। बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज किसानों को शाम 7 बजे चर्चा के लिए बुलाया है।
Read More: चक्रवात के कारण मौसम में हुआ बड़ा बदलाव, इतने दिनों तक नहीं पड़ेगी ठंड, बढ़ सकता है तापतान
मेधा पाटकर ने IBC24 बात करते हुए कहा कि आज भारत बंद पूरी तरह से सफल रहा है, कई संगठनों और राजनीतिक दलों का समर्थन मिला है। कल सरकार के साथ होने वाली बैठक के लिए हम तैयार हैं। हम सरकार के साथ संवाद खत्म करना नहीं चाहते हैं, इसलिए बार-बार वार्ता के लिए जा रहे हैं।
Read More: किसान आंदोलन का ट्रेनों पर असर, राजधानी से होकर जाने वाली 4 गाड़ियां रद्द
बता दें कि सरकार और किसानों के बीच अब तक दो बैठकें हो चुकी है, लेकिन कोई नतीजा सामने नहीं आया है। किसानों की मांग है कि सरकार तीनों कृषि कानून को रद्द करे और नए कानून बनाए। वहीं, चर्चा के दौरान सरकार की ओर से इस बात का आश्वासन दिया है कि किसानों की मांग के अनुरूप कानून में संशोधन किया जाएग, लेकिन किसान कानून को रद्द कराने की मांग पर अड़े हुए हैं।
Follow us on your favorite platform: