INDIA Live News & Updates 29th May 2024 : सोनभद्र। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोनभद्र में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, कि कांग्रेस-समाजवादी पार्टी हमें डराती है कि पाकिस्तान के पास एटम बम है। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर मत मांगिए। राहुल बाबा मैं सोनभद्र की भूमि से कह कर जाता हूं, हम NDA वाले हैं, एटम बम से नहीं डरते हैं। ये पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर हमारा है, रहेगा और हम उसे प्राप्त करके रहेंगे।
ओडिशा: बालासोर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “4 जून के बाद पीएम मोदी को सत्ता से हटा दिया जाएगा… एक तरफ सोनिया गांधी, जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी जैसे लोग हैं जो ओडिशा से प्यार करते हैं… दूसरी तरफ पीएम मोदी जैसे लोग हैं जो ओडिशा को बदनाम करते हैं… अगर हम ओडिशा में 50% सीटें जीतते हैं, तो हम केंद्र में सरकार बनाएंगे… अगर हम बीजेपी को नहीं हराएंगे, तो संविधान और लोकतंत्र खतरे में पड़ जाएगा… बीजेपी को सत्ता से हटाना बहुत जरूरी है… पीएम मोदी को सिर्फ इस बात की चिंता है कि कैसे दोबारा सत्ता में आना है… हमें देश को बचाने की चिंता है… बीजेपी गरीबों के लिए आरक्षण खत्म करने की कोशिश कर रही है”…
#WATCH | Odisha: Addressing a public meeting in Balasore, Congress National President, Mallikarjun Kharge says, “PM Modi will be removed from power after 4th June…On one hand, there are people like Sonia Gandhi, Jawaharlal Nehru and Indira Gandhi who love Odisha…On the other… pic.twitter.com/zOrj51apwM
— ANI (@ANI) May 29, 2024
INDIA Live News & Updates 29th May 2024: बताया जा रहा हैं कि इस सामूहिक हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी ने ख़ुदकुशी कर ली हैं। एक साथ 8 हत्या और एक आत्महत्या के बाद इलाके में दशहत और सनसनी का माहौल हैं। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी हैं। यह पूरी वारदात माहुलझिर थाने के बोदल कछार गांव में सामने आया हैं। कातिल घर का मुखिया बताया जा रहा हैं जबकि मारे गए सभी संभवतः घर के सदस्य हैं।
No FAQs available.
फॉर्मूला ई रेस: बीआरएस नेता के. टी. रामा राव ने…
51 mins ago