बिहार के चौतरफा विकास के लिए हम संकल्पबद्ध हैं: मंत्रिमंडल के फैसलों पर प्रधानमंत्री मोदी |

बिहार के चौतरफा विकास के लिए हम संकल्पबद्ध हैं: मंत्रिमंडल के फैसलों पर प्रधानमंत्री मोदी

बिहार के चौतरफा विकास के लिए हम संकल्पबद्ध हैं: मंत्रिमंडल के फैसलों पर प्रधानमंत्री मोदी

Edited By :  
Modified Date: March 28, 2025 / 07:32 PM IST
,
Published Date: March 28, 2025 7:32 pm IST

नयी दिल्ली, 28 मार्च (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार से जुड़ी परियोजनाओं को केंद्रीय मंत्रिमंडल की ओर से दी गई मंजूरी को रेखांकित करते हुए शुक्रवार को कहा कि वह राज्य के चौतरफा विकास के लिए संकल्पबद्ध हैं।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बिहार की कोसी मेची अंत:राज्यीय लिंक परियोजना को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम (पीएमकेएसवाई-एआईबीपी) के अंतर्गत शामिल करने को मंजूरी दी। इसके साथ ही आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने बिहार में पटना से सासाराम (120.10 किमी) तक 4-लेन एक्सेस कंट्रोल ग्रीनफील्ड और ब्राउनफील्ड पटना-आरा-सासाराम कॉरिडोर के निर्माण को मंजूरी दी।

प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘बिहार के चौतरफा विकास के लिए हम संकल्पबद्ध हैं। इसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत कोसी-मेची इंट्रा स्टेट लिंक प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई है। इससे जहां एक बड़े क्षेत्र में सिंचाई के लिए पानी मिलेगा, वहीं किसान भाई-बहनों की आय भी बढ़ेगी।’’

एक अन्य पोस्ट में उन्होंने कहा, ‘‘बिहार की प्रगति को मजबूती मिल रही है। 4-लेन ग्रीनफील्ड और ब्राउनफील्ड पटना-आरा-सासाराम गलियारे के लिए मंत्रिमंडल की मंजूरी बिहार के लोगों के लिए बहुत अच्छी खबर है। यह आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करेगा और यातायात की भीड़ को भी कम करेगा।’’

खरीफ सीजन-2025 के लिए फॉस्फेटिक और पोटाशिक फर्टिलाइजर पर पोषक तत्व आधारित सब्सिडी को मंजूरी दिए जाने को उन्होंने देश के किसानों के हित में बताया और कहा कि इससे ना सिर्फ अन्नदाताओं को सस्ती दरों पर उर्वरक उपलब्ध होंगे, बल्कि खाद्य सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी।

प्रधानमंत्री ने केंद्रीय मंत्रिमंडल की ओर से 22,919 करोड़ रुपये के वित्त पोषण के साथ इलेक्ट्रॉनिक पुर्जों की विनिर्माण योजना को दी गई मंजूरी का जिक्र करते हुए कहा कि इससे आत्मनिर्भरता को बल मिलेगा और भारत को इलेक्ट्रॉनिक पुर्जों के विनिर्माण का एक केंद्र बनाने में मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘इलेक्ट्रॉनिक पुर्जों की विनिर्माण योजना के लिए मंत्रिमंडल की मंजूरी निवेश को आकर्षित करेगी और रोजगार सृजन को बढ़ावा देगी। यह नवाचार को भी प्रोत्साहित करेगा।’’

भाषा ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)