Wave of resignations has started in Congress After defeat in assembly elections

Haryana PCC Incharge: विधानसभा चुनावों में हार के बाद कांग्रेस में इस्तीफों का दौर शुरू, यहां के प्रदेश प्रभारी ने छोड़ा पद, बताई ये वजह

विधानसभा चुनावों में हार के बाद कांग्रेस में इस्तीफों का दौर शुरू, Wave of resignations has started in Congress After defeat in assembly elections

Edited By :  
Modified Date: October 14, 2024 / 12:24 PM IST
,
Published Date: October 14, 2024 12:24 pm IST

चंडीगढ़ः Haryana PCC Incharge हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद अब कांग्रेस में इस्तीफों का दौर शुरू होने जा रहा है। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया ने इस्तीफे की पेशकश की है। इस संबंध में उन्होंने राहुल गांधी से बात भी की है। उन्होंने राहुल से कहा कि मेरी जगह किसी और को हरियाणा का प्रभारी नियुक्त किया जाए, मुझे इस पर कोई आपत्ति नहीं होगी। स्वास्थ्य कारणों के कारण अभी समय नहीं दे सकता। हालांकि उन्होंने अभी तक अपना इस्तीफा नहीं भेजा है।

Read More : ED Raid in Jharkhand: विधानसभा चुनाव से पहले झारखंड में ED का बड़ा एक्शन, सीएम हेमंत सोरेन के मंत्री के घर पर छापेमारी

Haryana PCC Incharge बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान दीपक बाबरिया की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। ब्लड प्रेशर (BP) बढ़ने के बाद उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था।​​​​​ विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस OBC सेल के राष्ट्रीय चेयरमैन और पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अजय यादव ने दीपक बाबरिया पर सवाल उठाए थे। रेवाड़ी में बेटे चिरंजीव की हार पर उन्होंने कहा था कि हम लोगों से पूरे चुनाव में कैंपेन कमेटी के किसी भी सदस्य ने संपर्क नहीं किया।

Read More : CG Crime: हेड कॉन्स्टेबल​​​​​ की पत्नी-बेटी की हत्या, आदतन अपराधी ने दोनों को मारकर घर से 5 किमी दूर फेंका, सामने आई ये बड़ी वजह 

कांग्रेस ने बनाई फैक्ट फाइडिंग कमेटी

राज्य में 37 सीट जीतने के बाद 10 अक्टूबर को कांग्रेस की दिल्ली में पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में समीक्षा मीटिंग हुई थी। मीटिंग में तय हुआ कि हार के कारण जानने के लिए फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाई जाएगी। कमेटी हरियाणा में जाकर नेताओं से चर्चा करके रिपोर्ट हाईकमान को सौपेंगी। यहां राहुल गांधी ने कहा कि हमारी पार्टी के नेताओं के इंटरेस्ट पार्टी से ऊपर हो गए, इसी वजह से हार हुई।

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers