कश्मीर में अगले सात दिन में जंगल में आग लगने संबंधी चेतावनी जारी की |

कश्मीर में अगले सात दिन में जंगल में आग लगने संबंधी चेतावनी जारी की

कश्मीर में अगले सात दिन में जंगल में आग लगने संबंधी चेतावनी जारी की

Edited By :  
Modified Date: January 23, 2025 / 11:33 PM IST
,
Published Date: January 23, 2025 11:33 pm IST

श्रीनगर, 23 जनवरी (भाषा) कश्मीर में अधिकारियों ने एक परामर्श जारी कर लोगों को अगले सात दिन तक जंगल में आग लगने के उच्च जोखिम के बारे में चेतावनी जारी की है।

कश्मीर संभागीय आयुक्त कार्यालय द्वारा जारी एक पत्र में घाटी के सभी 10 जिलों के उपायुक्तों को निर्देश दिया गया है कि वे आग की आशंका वाले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को खतरे के बारे में जागरूक करें।

पत्र में कहा गया है, ‘‘यह महत्वपूर्ण है कि सभी लोगों को (विशेषकर आग लगने की आशंका वाले क्षेत्रों में रहने वालों को) वर्तमान जोखिमों के बारे में जागरूक किया जाए तथा किसी भी दुर्घटना को रोकने के लिए सक्रिय कदम उठाए जाएं।’’

भाषा

शुभम नेत्रपाल

नेत्रपाल

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers