वक्फ भूमि: केरल में बढ़ते विरोध प्रदर्शनों के बीच गिरजाघर ने सरकार से कार्रवाई की मांग की |

वक्फ भूमि: केरल में बढ़ते विरोध प्रदर्शनों के बीच गिरजाघर ने सरकार से कार्रवाई की मांग की

वक्फ भूमि: केरल में बढ़ते विरोध प्रदर्शनों के बीच गिरजाघर ने सरकार से कार्रवाई की मांग की

:   Modified Date:  November 11, 2024 / 12:41 AM IST, Published Date : November 11, 2024/12:41 am IST

कोच्चि, 10 नवंबर (भाषा) केरल के एर्णाकुलम जिले के मुनंबम में वक्फ भूमि दावे को लेकर विरोध प्रदर्शन तेज होने के बीच प्रभावशाली सीरो-मालाबार गिरजाघर ने रविवार को राज्य के 1,000 गिरजाघरों में एकजुटता कार्यक्रम आयोजित किए।

गिरजाघर से जुड़े सूत्रों ने बताया कि ये कार्यक्रम गिरजाघर के आधिकारिक सामुदायिक संगठन ‘ऑल केरल कैथलिक कांग्रेस’ के नेतृत्व में आयोजित किए।

मुनंबम भूमि विवाद का विरोध कर रहे निवासियों के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए कार्यक्रम के तहत रविवार की प्रार्थना के बाद गिरजाघरों में विशेष प्रार्थनाएं आयोजित की गईं।

सीरो-मालाबार गिरजाघर के प्रमुख मेजर आर्कबिशप राफेल थाटिल ने केंद्र और राज्य सरकारों से हस्तक्षेप कर मुनंबम मुद्दे को सुलझाने का आह्वान किया।

एर्णाकुलम जिले के चेराई और मुनंबम गांवों के निवासियों ने आरोप लगाया है कि लोगों के पास बैनामे के दस्तावेज और भूमि कर भुगतान की रसीद होने के बावजूद वक्फ बोर्ड गैरकानूनी तरीके से उनकी जमीन और संपत्तियों पर दावा करता है।

भाषा सिम्मी वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)