नयी दिल्ली, एक अप्रैल (भाषा) सरकार की ओर से वक्फ संशोधन विधेयक लाए जाने से एक दिन पहले कांग्रेस ने मंगलवार को पार्टी के सभी लोकसभा सदस्यों को व्हिप जारी कर अगले तीन दिनों तक सदन में उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस ने तीन पंक्ति का व्हिप तब जारी किया, जब सरकार ने स्पष्ट किया कि विवादास्पद वक्फ (संशोधन) विधेयक बुधवार को चर्चा और पारित कराने के लिए लोकसभा में लाया जाएगा।
लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के मुख्य सचेतक के. सुरेश की ओर से जारी व्हिप में कहा गया है, “बुधवार, बृहस्पतिवार और शुक्रवार यानी दो, तीन और चार अप्रैल 2025 को लोकसभा में बहुत महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के सभी सदस्यों से अनुरोध है कि वे बुधवार, बृहस्पतिवार और शुक्रवार यानी दो, तीन और चार अप्रैल 2025 को पूर्वाह्न 11 बजे से सदन की कार्यवाही स्थगित होने तक सदन में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें और पार्टी के रुख का समर्थन करें।”
बुधवार को लोकसभा में जबरदस्त हंगामा होने के आसार हैं, क्योंकि विपक्षी दल वक्फ विधेयक का पुरजोर विरोध कर रहे हैं, जबकि सरकार इसे पारित कराने को लेकर प्रतिबद्ध है।
भाषा पारुल प्रशांत
प्रशांत