नयी दिल्ली, 13 मार्च (भाषा) पश्चिमी दिल्ली के बक्करवाल क्षेत्र में शनिवार तड़के पुलिस दल के साथ हुई मुठभेड़ के बाद हत्या के मामले में आरोपी एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी कमल गहलोत मुठभेड़ में घायल हो गया और उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) संजीव कुमार यादव ने कहा, “शनिवार को पुलिस के एक दल और वांछित अपराधी कमल गहलोत के बीच मुठभेड़ हुई और गोलियां चली जिसमें आरोपी घायल हो गया।”
यादव ने बताया कि आरोपी के पास से हथियार और कारतूस बरामद हुए। उन्होंने कहा कि हत्या के एक मामले में मोहन गार्डन पुलिस थाने को भी गहलोत की तलाश थी।
भाषा यश शाहिद
शाहिद
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)