नई दिल्ली : Temjin Imna Along Funny reaction : आम तौर पर नेताओं के पास नौकरियों और प्रशासनिक काम में सहयोग, शादियों के वास्ते पैसे एवं आपात चिकित्सा स्थिति में मदद के अनुरोध आते हैं लेकिन नगालैंड में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रहे तेमजिन इमना एलोंग के पास मदद का जो अनुरोध आया है वह कुछ अलग था। एक युवक ने अपनी ‘ड्रीम गर्ल’ के साथ पहली ‘डेट’ पर जाने से पहले एलोंग से वित्तीय मदद मांगी है।
Temjin Imna Along Funny reaction : अरविंद पांडा नामक इस युवक ने उन्हें भेजे एक पत्र में कहा है, ‘सर, मैं 31 अक्टूबर को पहली बार अपनी ‘ड्रीमगर्ल’ के साथ ‘डेट’ पर जा रहा हूं लेकिन अब तक मेरे पास कोई नौकरी नहीं है। इसलिए आपसे थोड़ी मदद की गुजारिश है। कृपया कुछ कीजिए।’
सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर इसका स्क्रीनशॉट साझा करते हुए पूर्व प्रदेश भाजपा प्रमुख ने सवाल किया, ‘बताओ मैं क्या करुं?’
Temjin Imna Along Funny reaction : उनके इस पोस्ट पर लोगों ने कई मजेदार जवाब दिए हैं। एक ने एलोंग को उसकी (अरविंद की) जगह डेट पर चले जाने की सलाह दी। एक अन्य ने उन्हें उसकी ‘डेट’ का खर्चा उठाने का सुझाव दिया। ‘एक्स’ के एक उपयोगकर्ता ने यह भी कहा कि ‘प्रेमी’ को विधायक बना दिया जाना चाहिए। कई लोगों ने एलोंग से उसे नौकरी दिलाने का अनुरोध किया।
Temjin Imna Along Funny reaction : अरविंद को भी कई लोगों ने सलाह दी है। उसे ‘द आर्ट ऑफ बीइंग एलोन’ नामक पुस्तक पढ़ने या अपने माता-पिता की पसंद की लड़की से शादी कर लेने को कहा गया है। लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जिनकी राय इन सबसे अलग है। उन्होंने कहा कि इस युवक की अनदेखी की जानी चाहिए क्योंकि उसे जीवन के कठोर तथ्यों को सीखने की जरूरत है।
Follow us on your favorite platform: