वांगचुक और उनके समर्थकों का अनशन पांचवें दिन भी जारी, रतन टाटा को श्रद्धांजलि अर्पित की |

वांगचुक और उनके समर्थकों का अनशन पांचवें दिन भी जारी, रतन टाटा को श्रद्धांजलि अर्पित की

वांगचुक और उनके समर्थकों का अनशन पांचवें दिन भी जारी, रतन टाटा को श्रद्धांजलि अर्पित की

:   Modified Date:  October 10, 2024 / 08:33 PM IST, Published Date : October 10, 2024/8:33 pm IST

(फाइल फोटो के साथ)

नयी दिल्ली, 10 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली के लद्दाख भवन में अपने समर्थकों के साथ अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक ने बृहस्पतिवार को दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा को श्रद्धांजलि अर्पित की।

वांगचुक लद्दाख को संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर अपने समर्थकों के साथ पिछले पांच दिन से भूख हड़ताल पर हैं।

उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, “मैं टाटा सन्स के प्रमुख रह चुके रतन टाटा को श्रद्धांजलि देना चाहता हूं। मैंने हमेशा सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में उनके काम की प्रशंसा की है। टाटा सन्स का 66 प्रतिशत स्वामित्व टाटा ट्रस्ट के पास है, जो शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास के क्षेत्र में अपनी गतिविधियों के माध्यम से इस धन का पुनर्वितरण करता है।”

वांगचुक ने कहा, “दुनिया में बहुत कम कंपनियां ऐसा करती हैं, जिनके लिए लोगों की भलाई कंपनी की आय से ऊपर होती है।”

रतन टाटा का बुधवार रात मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 86 साल के थे।

भाषा पारुल माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)