खत्म हुआ सदियों का इंतजार, कल पीएम मोदी करेंगे अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन, सुरक्षा ऐसी की परिंदा भी पर ना मार पाए | Waiting for centuries Tomorrow PM Modi will do the land worship of Ram temple in Ayodhya

खत्म हुआ सदियों का इंतजार, कल पीएम मोदी करेंगे अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन, सुरक्षा ऐसी की परिंदा भी पर ना मार पाए

खत्म हुआ सदियों का इंतजार, कल पीएम मोदी करेंगे अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन, सुरक्षा ऐसी की परिंदा भी पर ना मार पाए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 PM IST
,
Published Date: August 4, 2020 1:58 am IST

अयोध्या । राम मंदिर के भूमि पूजन को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 5 अगस्त यानी कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में भूमि पूजन कार्यक्रम सम्पन्न होगा। भूमि पूजन के लिए 150 से ज्यादा मेहमानों को न्योता भेजा गया है। समारोह के दौरान मंच पर पांच लोग रहेंगे,इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल आंनदीबेन पटेल, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, सर संघचालक मोहन भागवत और संत नृत्यगोपालदास की मौजूदगी रहेगी।

ये भी पढ़ें- नाग पंचमी को ग्रामीणों ने नाग को मार डाला, दो दिन के भीतर नागिन ने 26 लोगों को डसा, एक

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि आडवाणी जी और जोशी जी दोनों से फ़ोन पर बात की गई थी, लेकिन उन्होंने स्वास्थ्य संबंधी कारणों और अधिक उम्र का हवाला देते हुए आने में असमर्थता जताई थी, इसलिए उन्हें निमंत्रण नहीं भेजा गया है।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के रामेश्वरम रामपाल को भी संवारेगी राज्य सरकार, सुकमा जिले के रामाराम को भी

सूत्रों के मुताबिक, आडवाणी-जोशी जैसे 10 बुजुर्ग नेता और संत हैं, जो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भूमि पूजन व शिलान्यास समारोह में शामिल होंगे। वीडियो कॉफ्रेंसिंग की व्यवस्था करने के लिए जिला प्रशासन जुटा है। ऐतिहासिक आयोजन में प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए अयोध्या में सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। जगह-जगह पर बैरियर और बल्लियां लगाई गई हैं, चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात हैं। जिला प्रशासन के अधिकारी लगातार कार्यक्रम और सुरक्षा इंतजामों का जायजा ले रहे हैं।

 
Flowers