Voting will be held on this day in the country's capital Delhi

Delhi Lok Sabha Election Schedule 2024 : देश की राजधानी दिल्ली में इस दिन होगा मतदान, आज से आचार संहिता लागू

Delhi Lok Sabha Election Schedule 2024 : देश की राजधानी दिल्ली में इस दिन होगा मतदान Voting will be held on this day in the country's Delhi

Edited By :   Modified Date:  March 16, 2024 / 05:16 PM IST, Published Date : March 16, 2024/3:27 pm IST

नई दिल्लीः चुनाव आयोग ने देश में लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। देश में कुल चरण में चुनाव होंगे। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि चुनाव के लिए हमारी टीम तैयार है। उन्होंने कहा कि चुनाव में 97 करोड़ वोटर्स मतदान करेंगे। 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन होंगे, जबकि 55 लाख EVM का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके लिए 1.5 करोड़ पोलिंग अधिकारी और सुरक्षा अधिकारी तैनात किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 1।82 करोड़ युवा वोटर्स हैं, जो कि इस बार मतदान करेंगे। उन्होंने कहा कि 18 से 29 साल के साढ़े 21 लाख वोटर हैं।

Read More : Lok Sabha Chunav 2024 Election Commission Live : चुनावी तारीखों का हो रहा ऐलान, यहां देखें लाइव 

2019 में ऐसा था परिणाम

बीजेपी ने पूर्वी दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा, पश्चिमी दिल्ली से कमलजीत सहरावत, उत्तर पश्चिम दिल्ली से योगेंद्र चंदोलिया, चांदनी चौक से प्रवीण खंडेलवाल, नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज, उत्तर पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी, दक्षिणी दिल्ली से रामवीर सिंह बिधूड़ी को टिकट दिया है। 2014 और 2019 के चुनाव में भी बीजेपी ने सातों सीटों पर कब्जा जमाया था।