Jammu and Kashmir Lok Sabha Election 2024 : श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर लोकसभा क्षेत्र में मतदान चल रहा है, जहां 24 उम्मीदवार मैदान में हैं। जानकारी के मुताबिक वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हुई। अधिकारियों ने बताया कि निर्वाचन क्षेत्र के कुछ इलाकों में लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्रों के बाहर कतार में खड़े देखे गए। सात चरण के लोकसभा चुनाव के चौथे दौर में श्रीनगर सीट पर वोटिंग हो रही है। वहीं धारा 370 हटने के बाद लोकसभा चुनाव के लिए कश्मीरी पंडितों के लिए जम्मू में विशेष मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं।
बता दें कि पिछले दिनों जब जम्मू की चुनावी बयार देखने के लिए निकला तो कश्मीरी पंडितों के बारे में जानने की इच्छा हुई। जम्मू से थोड़ा बाहर जगती नाम की जगह पर कश्मीर से आए विस्थापितों की कॉलोनी है। कॉलोनी में छोटे-छोटे फ्लैट बने हुए हैं और गेट के अंदर प्रवेश करते ही एक परचून की दुकान पर कुछ लोग खड़े मिले। चुनावी राजनीति और उनके हालात पर बात करने की कोशिश की तो पहले मना कर दिया। जगती के इस क्षेत्र में लगभग चार हजार कश्मीरी पंडितों के परिवार रहते हैं। इसके बाद जब कश्मीर आया तो पता चला कि यहां भी अभी कुछ परिवार रहते हैं।
जम्मू में जगती सहित अन्य केंद्रों पर ऐसे वोट लगभग 20 केंद्रों पर डाले जाते हैं। इनमें से सबसे ज्यादा वोट श्रीनगर लोकसभा में लगभग 50 हजार हैं। बाकी वोट बारामूला और अनंतनाग लोकसभा क्षेत्र में हैं। इन तीनों लोकसभा क्षेत्रों में इस बार के लिए वोटिंग होगी।
#DDCoversElections24 | Special Polling Booths have been set up in #Jammu for Kashmiri Pandit for #LokSabhaElections2024 #GeneralElections2024 #LoktantraKaUtsav #ivote4sure pic.twitter.com/0cQrodzrgk
— DD News (@DDNewslive) May 13, 2024
प्रख्यात पार्श्वगायक पी. जयचंद्रन का निधन
2 hours ago