LIVE NOW
Today News and LIVE Update 18 September : पहले चरण का मतदान जारी, सुबह 11 बजे तक 24 सीटों पर 26.72% वोटिंग..

Jammu and Kashmir Election Phase 1 Live Updates: जम्मू कश्मीर में आज 18 सितंबर को पहले चरण का मतदान शुरु हो गया है।

  •  
  • Publish Date - September 18, 2024 / 08:36 AM IST,
    Updated On - September 18, 2024 / 12:23 PM IST

Jammu and Kashmir Election Phase 1 Live Updates : जम्मू कश्मीर में आज 18 सितंबर को पहले चरण का मतदान शुरु हो गया है। आर्टिकल 370 के खात्मे के 10 साल बाद आज यहां की जनता मताधिकार का प्रयोग कर रहे है। पहले चरण में आज 24 सीटों पर वोटिंग हो रहे हैं। सुबह 7 बजे से जनता के बीच मतदान को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। 10 साल बाद हो रहे चुनाव के लिए लोग भारी संख्या में मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मदतान केंद्र पहुंच रहे हैं।

J-K विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए मतदान जारी
7 जिलों की 24 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी
सुबह 11 बजे तक 24 सीटों पर 26.72% वोटिंग
अनंतनाग जिले की 7 सीटों पर 25.55% वोटिंग
डोडा जिले की 3 सीटों पर 32.20% वोटिंग
किस्तवाड़ जिले की 3 सीटों पर 32.69% वोटिंग
कुलगाम जिले की 3 सीटों पर 25.95% वोटिंग
पुलवामा जिले की 4 सीटों पर 20.37% वोटिंग
रामबन जिले की 2 सीटों पर 31.25% वोटिंग
शोपियां जिले की 2 सीटों पर 25.96% वोटिंग

9 बजे तक मतदान की स्थिति

  • अनंतनाग- 10.26
  • डोडा- 12.90
  • किश्तवाड़- 14.83
  • कुलगाम- 10.77
  • पुलवामा- 9.18
  • रामबन- 11.91
  • शोपिंया- 11.44

Read More: Aaj ka Rashifal : मेष और सिंह वालों को आज हो सकती है हानि, ये 4 राशि वाले जमकर बटोरेंगे पैसा, जानें कैसा रहेगा आपका दिन 

Jammu and Kashmir Election Phase 1 Live Updates वोटिंग शुरू होने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से अपील की है। उन्होंने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर कहा, जैसे ही जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का पहला चरण शुरू हो रहा है, मैं उन सभी निर्वाचन क्षेत्रों में जहां आज मतदान हो रहा है, बड़ी संख्या में मतदान करने और लोकतंत्र के त्योहार को मजबूत करने का आग्रह करता हूं। मैं खासकर युवा और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान करता हूं।

Read More: Archana Puran Singh Fees: द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2 शुरू होने के पहले अर्चना का बड़ा खुलासा, उन्हें मिलती है कम फीस! 

23.27 लाख वोटर डालेंगे वोट

आज हो रहे 7 जिलो के 24 सीटों पर आज 23.27 लाख वोटर अपने मत का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 11.76 लाख मेल और 11.51 लाख फीमेल वोटर हैं। इनमें 5.66 लाख यंग और 60 थर्ड जेंडर वोटर हैं। ध्यान रहे कि 2019 में आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। अंतिम बार केंद्र शासित प्रदेश में 2014 में विधानसभा चुनाव हुए थे।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो