Volvo bus driver hits several vehicles, video goes viral

Volvo Bus Accident Video : वोल्वो बस चालक ने कई गाड़ियों को मारी टक्कर, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Volvo Bus Accident Video : हेब्बल फ्लाईओवर में एक वोल्वो बस चालक ने नियंत्रण खो दिया और सामने जा रही बाइक और अन्य वाहनों को टक्कर मार दी।

Edited By :  
Modified Date: August 13, 2024 / 04:17 PM IST
,
Published Date: August 13, 2024 4:17 pm IST

बेंगलुरु : Volvo Bus Accident Video : शहर के हेब्बल फ्लाईओवर में एक वोल्वो बस चालक ने अचानक नियंत्रण खो दिया और सामने जा रही बाइक और अन्य वाहनों को टक्कर मार दी। इस घटना में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बस के अंदर लगे सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हुई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि ड्राइवर स्टीयरिंग व्हील पर एक हाथ रखकर वोल्वो बस चला रहा है। थोड़ा आगे जाने पर ट्रैफिक नजर आता है और वह ब्रेक लगाने की कोशिश करता है। मगर, कुछ सेकंड्स के भीतर ही बस कम से कम 4 कारों और 5 दोपहिया वाहनों से टकरा जाती है।

यह भी पढ़ें : Chhattisgarh Crime News : प्रेमिका की हत्या कर केशकाल घाट में फेंका शव, शिवनाथ नदी में मिली युवक की लाश, पूरा मामला जानकार हैरान हो जाएंगे आप 

घटना का वीडियो आया सामने

Volvo Bus Accident Video : रिपोर्ट के मुताबिक, चालक के वाहन से नियंत्रण खोने के चलते यह हादसा हुआ। कारों और बाइक्स से टक्कर होने के करीब 10 सेकंड के बाद बस रुकती है। इस दौरान एक कार कई मीटर तक घसीटती दिखाई देती है। जोरदार टक्कर के चलते वो सीधे उसके सामने ही आकर खड़ी हो जाती है। वीडियो में बस कंडक्टर को ड्राइवर की सीट की ओर भागते हुए देखा जा सकता है। साथ ही, वह इशारे से पूछता भी है कि चालक ब्रेक क्यों नहीं लगा रहा है। इस दुर्घटना में बस का शीशा टूट गया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि घटना को लेकर आगे की जांच जारी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers