Train Accident Investigation: 'क्रिकेट में मशगूल थे लोको पायलट और फिर टकरा गई ट्रेनें'.. इस रेल हादसे की वजह जानकर रह जायेंगे हैरान, हुई थी इतनी मौतें.. | vizianagaram train accident reason

Train Accident Investigation: ‘क्रिकेट में मशगूल थे लोको पायलट और फिर टकरा गई ट्रेनें’.. इस रेल हादसे की वजह जानकर रह जायेंगे हैरान, हुई थी इतनी मौतें..

Edited By :   Modified Date:  March 4, 2024 / 10:52 AM IST, Published Date : March 4, 2024/10:52 am IST

नई दिल्ली: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 29 अक्टूबर, 2023 में आंध्र प्रदेश में रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन और विशाखापत्तनम पलासा ट्रेन के बीच भीषण ट्रेन दुर्घटना के कारण का बड़ा खुलासा किया है। जांच में सामने आया कि एक ट्रेन के ड्राइवर और सहायक ड्राइवर फोन पर क्रिकेट मैच देख रहे थे, जिस के कारण उनका ध्यान भटक गया था। इस हादसे में 14 लोगों की जान गई थी।

Raead More: Threat to CM Yogi: सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी.. पुलिसकर्मी के CUG पर किया गया हैं फोन, तलाश शुरू..

आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले के कंटाकापल्ली में पिछले साल अक्टूबर को दो ट्रेनों के बीच हुई टक्कर के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को बताया कि इन ट्रेनों की जब टक्कर हुई, तब उस समय एक ट्रेन का लोको पायलट और सहायक लोको पायलट मोबाइल फोन पर क्रिकेट मैच देख रहे थे। वैष्णव ने रेल हादसों के कारणों को रेखांकित करते हुए यह खुलासा किया।

बता दें कि 29 अक्टूबर को शाम 7 बजे हावड़ा-चेन्नई रूट पर रायगड़ा यात्री रेलगाड़ी ने विशाखापत्तनम पलासा ट्रेन को पीछे से टक्कर मार दी थी, जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई थी और 50 से अधिक यात्री घायल हुए थे।

Read More: CG BJP Election Target 2024: 11 सीटें जीतने BJP का टारगेट सेट.. हर मंडल में बड़े-छोटे नेताओं को करना होगा ये काम तभी “फिर आएंगे मोदी”..

समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए मंत्री ने कहा, “आंध्र प्रदेश में यह हादसा इसलिए हुआ, क्योंकि लोको पायलट और सह-पायलट दोनों का ध्यान क्रिकेट मैच के कारण विचलित हो गया था। अब हम ऐसे सिस्टम स्थापित कर रहे हैं, जो ऐसे किसी भी विचलन का पता लगा सकते हैं और यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि पायलट और सहायक पायलट का पूरा ध्यान ट्रेन चलाने पर केंद्रित है।”

रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) ने विजयनगरम ट्रेन दुर्घटना की जाँच की है। इस जाँच रिपोर्ट अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है। दुर्घटना के अगले दिन रेलवे ने प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा था कि रायगढ़ पैसेंजर ट्रेन के चालक और सहायक चालक दुर्घटना के लिए जिम्मेदार थे, क्योंकि मानदंडों का उल्लंघन करते हुए ट्रेन दो दोषपूर्ण ऑटो सिग्नल पार कर गई थी। इस हादसे में दोनों की मौत हो गई थी।

Read More: Big IAS Transfer List 2024: आचार संहिता से ठीक पहले राज्य में 26 IAS अफसरों के तबादले.. कई अधिकारियों को विभागों का एडिशनल चार्ज भी

पहले भारत की सबसे विनाशकारी रेल दुर्घटनाओं में से एक ओडिशा के बालासोर में रेल दुर्घटना हुई थी। 2 जून 2023 को ओडिशा के बालासोर के बहनागा बाजार स्टेशन पर हुए इस दर्दनाक हादसे में 296 लोगों की मौत हो गई थी और 1,200 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।