राजस्थान में दृष्टिबाधित विद्यार्थियों को मिलेंगे विशेष स्मार्टफोन: दिलावर |

राजस्थान में दृष्टिबाधित विद्यार्थियों को मिलेंगे विशेष स्मार्टफोन: दिलावर

राजस्थान में दृष्टिबाधित विद्यार्थियों को मिलेंगे विशेष स्मार्टफोन: दिलावर

:   Modified Date:  November 22, 2024 / 02:31 PM IST, Published Date : November 22, 2024/2:31 pm IST

जयपुर, 22 नवंबर (भाषा) राजस्थान सरकार सरकारी विद्यालयों में कक्षा छह से 12 तक के दृष्टिबाधित छात्रों को ब्रेल लिपि के विशेष स्मार्ट फोन प्रदान करेगी। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

दिलावर कोटा दक्षिण नगर निगम के एक वार्ड में आयोजित ‘सरकार आपके द्वार समस्या समाधान’ शिविर को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की ‘चाइल्ड विद स्पेशल एजुकेशन स्कीम’ के अंतर्गत समावेशी शिक्षा के तहत राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले दिव्यांग विद्यार्थियों को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहयोग से सहायक उपकरण निशुल्क दिए जाते हैं।

उन्होंने बताया कि जिन विद्यार्थियों के पैर खराब हैं और जो चलने-फिरने में असमर्थ हैं उनको ‘ट्राइसाइकिल’ निशुल्क दी जाती है। अब तक हाथ से चलाने वाली ‘ट्राईसाइकिल’ दी जाती थी लेकिन इस बार बैटरी से चलने वाली ‘ट्राईसाइकिल’ दी जाएगी।

बयान के अनुसार इसी तरह दृष्टिबाधित विद्यार्थियों को पहली बार राज्य सरकार ब्रेल लिपि वाला विशेष स्मार्ट फोन निशुल्क देगी ताकि उनको अध्ययन में मदद मिल सके।

भाषा पृथ्वी शोभना

शोभना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)