IRCTC Hyderabad Tour: अगर आप भी करना चाहते हैं हैदराबाद के ‘चारमीनार’ और रामोजी फिल्म सिटी की सैर, तो इंडियन रेलवे दे रहा है सुनहरा मौका, यहां देखें डिटेल्स

  •  
  • Publish Date - September 16, 2023 / 01:14 PM IST,
    Updated On - September 16, 2023 / 01:14 PM IST

IRCTC Hyderabad Tour: भोपाल। अगर आप भी घूमने की चाहत रख़ते हैं और प्लानिंग बना रहे हैं हैदराबाद के चारमीनार और रामोजी फिल्म सिटी की सैर की तो इंडियन रेलवे दे रहा है सुनहरा मौका इंडियन रेलवे अपने लाखों ग्राहकों के लिए समय-समय पर एक टूर पैकेज लेकर आता रहता है। आईए जानते हैं साउथ के टूर पैकेज के डिटेल्स के बारे में

यह भी पढ़ेंः Axis Bank FD rates 2023: अब इस बैंक ने अपने ग्राहकों को दी ख़ुशख़बरी, FD पर की कटौती, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट 

 

IRCTC Hyderabad Tour: रेलवे की अधिकारिक वेबसाइट की IRCTC के मुताबिक यह टूर पैकेज देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से शुरू हो रहा है और यह टूर पैकेज में यात्रियों की यात्रा हर गुरूवार से शुरू होगी। इस एयर पैकेज के तहत रामोजी फिल्म सिटी, गोलकोंडा फोर्ट, चारमीनार आदि घुमाया जाएगा. यह पैकेज 4 रात और 5 दिनों होगा।

यह भी पढ़ेंः Fraud Loan Apps: अब फर्जीवाड़ा नहीं कर सकेंगी लोन ऐप कंपनियां, सरकार ने इन ऐप्स पर लगाया बैन, यहां जाने 

 

 

 

बस इतना होगा किराया

IRCTC Hyderabad Tour: बता दें कि IRCTC ने टूर पैकेज के लिए टैरिफ अलग-अलग रखा है, जैसी यात्रियों की जरूरत होगी उसी हिसाब सुविधा भी होगी। इस पैकेज के लिए किराया 14,000 रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू है ये केवल स्लीपर क्लास का किराया है और अगर आप थर्ड एसी का पैकेज लेते हैं तो कम से कम 18,000 रुपये प्रति व्यक्ति का किराया देना होगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें