New President of Vishwa Hindu Parishad

Vishwa Hindu Parishad: विहिप की बैठक में हुआ बड़ा फैसला, अध्यक्ष बने आलोक कुमार, बजरंग लाल बागड़ा को महामंत्री की जिम्मेदारी

New President of Vishwa Hindu Parishad अयोध्या में विश्व हिंदू परिषद की प्रन्यासी मण्डल की बैठक में हुआ बड़ा फैसला

Edited By :  
Modified Date: February 27, 2024 / 06:56 AM IST
,
Published Date: February 27, 2024 6:56 am IST

New President of Vishwa Hindu Parishad: भोपाल। अयोध्या में हुई विश्व हिंदू परिषद की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया। अयोध्या के कारसेवकपुरम् में विहिप की तीन दिवसीय बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। विहिप ने पदाधिकारियों के दायित्वों में बदलाव किया है। विश्व हिंदू परिषद की प्रन्यासी मण्डल की बैठक में बजरंग लाल बागड़ा को विहिप को महामंत्री निर्वाचित किया गया है। इसके अलावा मिलिंद परांडे विहिप के नए संगठन महामंत्री होंगे साथ ही विनायक राव देशपांडे को सह संगठन महामंत्री बनाया गया है।

New President of Vishwa Hindu Parishad: विश्व हिंदू परिषद ने सोमवार को अयोध्या में अपने केंद्रीय न्यासी बोर्ड और गवर्निंग काउंसिल की बैठक में आलोक कुमार और बजरंग लाल बागड़ा इन दोनों को लगभग 400 पदाधिकारी ने सर्वसम्मति से अपना मत प्रदान किया। इसके अलावा बैठक में दो संकल्प भी पारित किए गए। पहले संकल्प में ‘राष्ट्रहित में मतदान करें और शत-प्रतिशत मतदान करें’ की बात कही गई जबकि दूसरे संकल्प में राम मंदिर निर्माण के बाद राम राज्य की ओर अग्रसर होने का आह्वान किया गया।

ये भी पढ़ें- Gajlaxmi Rajyog 2024: 12 साल बाद बनने जा रहा गजलक्ष्मी राजयोग, इन राशियों के लिए होगा लकी साबित, तरक्की के साथ होगा धन लाभ

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers