Virat Kohli played Under My Captaincy Tejashwi Yadav Reveals in his Cricket Career

Tejashwi Yadav Cricket Career: ‘मेरी कप्तानी में खेलते थे विराट कोहली, लेकिन कभी जिक्र नहीं किया’ तेजस्वी यादव ने अपने क्रिकेट करियर को लेकर किया खुलासा

Tejashwi Yadav Cricket Career: 'मेरी कप्तानी में खेलते थे विराट कोहली, लेकिन कभी जिक्र नहीं किया' तेजस्वी यादव ने अपने क्रिकेट करियर को लेकर किया खुलासा

Edited By :   Modified Date:  September 15, 2024 / 12:13 PM IST, Published Date : September 15, 2024/12:13 pm IST

पटना: Tejashwi Yadav Cricket Career खेल जगत से राजनीति में आए लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने विराट कोहली और क्रिकेट करियर को लेकर सनसनीखेज खुलासा किया है। तेजस्वी यादव ने दावा करते हुए कहा है कि एक दौर था जब विराट कोहली मेरी कप्तानी में खेलते थे। न सिर्फ विराट कोहली बल्कि टीम इंडिया के कई खिलाड़ी मेरे बैचमेट हैं। तेजस्वी यादव ने इन बातों का खुलासा एक इंटरव्यू के दौरान किया है।

Read More: New Vande Bharat Express in Jharkhand: पीएम मोदी ने 6 वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, भारी बारिश के चलते रद्द हुआ रोड शो

Tejashwi Yadav Cricket Career एक नामी मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू में तेजस्वी यादव ने अपने क्रिकेट करियर का जिक्र करते हुए बताया कि वह बहुत अच्छे क्रिकेटर थे। उन्हें टीम का कप्तान भी बनाया गया था, जिसमें विराट कोहली सहित आज के समय में टीम इंडिया के लिए खेलने वाले कई खिलाड़ी थे। लेकिन इसका वे जिक्र नहीं करते हैं। उनके पैर के दोनों लिगामेंट टूट गए तो उन्हें क्रिकेट छोड़ना पड़ा। बता दें कि तेजस्वी यादव का चयन में भी हुआ था, वो साल 2008 से लगातार चार साल त​क दिल्ली डेयरडेविल्स का हिस्सा रहे थे।

Read More: CM Mohan Yadav Tweet on Bundi Road Accident : बूंदी में भीषण सड़क हादसा..एमपी के 6 लोगों की मौत, सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

बता दें कि तेजस्वी यादव की शुरुआत से क्रिकेट खेलने में रुचि थी। उन्होंने बचपन से ही क्रिकेट की ट्रेनिंग शुरू कर दी थी। जब उनके पिता लालू प्रसाद यादव केंद्र में रेल मंत्री बने, उसी दौरान तेजस्वी का भी क्रिकेट करियर शुरू हुआ। हालांकि, अपने छोटे से करियर में उन्होंने महज 37 रन बनाए और एक विकेट लिया। वह एक ऑलराउंडर खिलाड़ी थे। तेजस्वी यादव दिल्ली की अंडर-17 और अंडर -19 क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे थे। उस समय वे विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों के साथ खेलते थे। दिल्ली की अंडर 15 टीम में वे विराट के कप्तान रहे थे।

Read More: Dhamtari Road Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने खड़ी बस को मारी टक्कर, यात्रियों में मची चीखपुकार, कई यात्री घायल

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो