Virat Kohli and Rohit Sharma will be out of Team India: मुंबई। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई झल्लाया हुआ है। भारत ने कीवियों के खिलाफ तीनो ही मैच गँवा दिए। सीरीज के सभी मुकाबले में भारत को मामूली नहीं बल्कि बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा है। बात मुंबई में हुए आखिरी टेस्ट मुकाबले की करें तो यहां भारतीय बल्लेबाजों ने फैंस को बेहद निराश किया और महज 146 रनों लक्ष्य भी हासिल नहीं कर पाए। ऐसे में अब टीम के सीनियर खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर सवाल उठने लगे है।
Virat Kohli and Rohit Sharma will be out of Team India: मीडिया सूत्रों की मानें तो न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज हारने के बाद अब BCCI टीम के सीनियर खिलाड़ियों पर एक्शन लेने के मूड में है। PTI ने रिपोर्ट में दावा किया है कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाली सीरीज कप्तान रोहित, कोहली, जडेजा और अश्विन के लिए आखिरी हो सकती है। BCCI के सूत्र ने PTI से कहा है कि निश्चित रूप से जायजा लिया जाएगा। ऑस्ट्रेलिया सीरीज बेहद करीब है। टीम का एलान पहले ही हो गया है। ऐसे में अब कोई बदलाव नहीं होगा।
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में अपनी टीम की हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने स्वीकार किया कि सीरीज में कप्तान और बल्लेबाज के तौर पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाना उन्हें “खटकेगा”। एजाज पटेल और ग्लेन फिलिप्स ने भारतीय बल्लेबाजों पर अपनी फिरकी का जाल बिछाया और उन्हें इतिहास की ओर मोड़ दिया। न्यूजीलैंड ने भारत को 25 रन से हराया और तीन या उससे अधिक मैचों की सीरीज में भारत को भारत में हराने वाली पहली मेहमान टीम बन गई।
Virat Kohli and Rohit Sharma will be out of Team India: मैच के बाद प्रेजेंटेशन में बोलते हुए रोहित ने कहा कि हार पच नहीं पा रही है और उन्होंने स्वीकार किया कि कीवी टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया, खासकर बल्लेबाजी में। उन्होंने कहा, “हमने बहुत सारी गलतियां कीं और हमें इसे स्वीकार करना होगा। हमने पहली पारी (बेंगलुरू और पुणे में) में पर्याप्त रन नहीं बनाए और हम मैच में पीछे रह गए। यहां हमें 30 रन की बढ़त मिली, हमें लगा कि हम आगे हैं, लक्ष्य भी हासिल किया जा सकता था, लेकिन हमें बेहतर प्रदर्शन करना था। आप भी रन बनाना चाहते हैं, यह कुछ ऐसा था जो मेरे दिमाग में था।”
उन्होंने कहा, “आपको आगे रहना होगा और सक्रिय रहना होगा, हम पिछले 3-4 सालों से ऐसी पिचों पर खेल रहे हैं, हम जानते हैं कि कैसे खेलना है (और अच्छा खेलना है)। लेकिन इस सीरीज में ऐसा नहीं हुआ और यह दुखद है। साथ ही, मैं बल्लेबाजी और कप्तान के तौर पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाया, यह कुछ ऐसा है जो मुझे परेशान करेगा। लेकिन, हमने सामूहिक रूप से अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और यही इन हार का कारण है।”
श्रीलंका के संसदीय चुनाव की तारीख को असंवैधानिक घोषित करने को लेकर दायर याचिका खारिज
Virat Kohli and Rohit Sharma will be out of Team India: न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से सीरीज हार के बाद भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) की अंकतालिका में भी तगड़ा झटका लगा है। अब भारतीय टीम दूसरे स्थान पर फिसल गई है। इस मुकाबले से पहले भारती टीम का अंक प्रतिशत 62.82 था, जो अब गिरकर 58.33 हो गया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम अब पहले स्थान पर आ गई है। उधर न्यूजीलैंड ने इस जीत से फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है।
गौरतलब हैं कि, भारतीय टीम के अब तक 14 मैचों में 8 जीत, 5 हार और 1 ड्रॉ से 98 अंक हैं। उसका अंक प्रतिशत 58.33 है। भारत को पांच टेस्ट मैच और खेलने हैं और उसके लिए फाइनल का समीकरण मुश्किल हो गया है। भारत को अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी धरती पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच में चार टेस्ट जीतने होंगे और एक मुकाबले को ड्रॉ कराना होगा। अगर भारतीय टीम एक भी मैच गंवाती है तो उसे दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा।
Virat Kohli and Rohit Sharma will be out of Team India: बता दें कि WTC टेबल में पहले नंबर पर काबिज कंगारू टीम के 12 मैच में 8 जीत, तीन हार एवं एक ड्रॉ से 90 पॉइंट हैं। कंगारू टीम का अंक प्रतिशत 62.50 है. दूसरे नंबर पर भारत, जबकि तीसरे नंबर पर श्रीलंकाई टीम है। श्रीलंका के नौ मैचों में 55.56 प्रतिशत अंक और 60 अंक हैं। वहीं न्यूजीलैंड चौथे, साउथ अफ्रीका पांचवें और इंग्लैंड छठे पायदान पर है। पाकिस्तान सातवें, बांग्लादेश आठवें और वेस्टइंडीज नौवें नंबर पर है।
After upsetting India, New Zealand hosts England next for a 3-match series, while India heads to Australia to close out their #WTC2025 cycles
All the possible WTC final scenarios: https://t.co/uyVWmliOBR pic.twitter.com/lcnBixmPdf
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 3, 2024
असम में सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत, दो…
22 mins agoझारखंड चुनाव: भाजपा 40, झामुमो 37 सीट पर आगे
23 mins ago