Viral Video: यहां पुलिस को मिली टमाटर की सुरक्षा की जिम्मेदारी, लूट के डर से रातभर करनी पड़ी पहरेदारी, मामला जानकर आप भी हो जाएंंगे हैरान |

Viral Video: यहां पुलिस को मिली टमाटर की सुरक्षा की जिम्मेदारी, लूट के डर से रातभर करनी पड़ी पहरेदारी, मामला जानकर आप भी हो जाएंंगे हैरान

Viral Video: यहां पुलिस को मिली टमाटर की सुरक्षा की जिम्मेदारी, लूट के डर से रातभर करनी पड़ी पहरेदारी, मामला जानकर आप भी हो जाएंंगे हैरान

Edited By :   Modified Date:  October 18, 2024 / 08:17 PM IST, Published Date : October 18, 2024/8:17 pm IST

यूपी। Viral Video: अब तक आपने सूना होगा कि पुलिस को किसी कीमती सामान के चोरी के डर से रात भर पहरेदारी करनी पड़ी। लेकिन उत्तर प्रदेश एक झांसी में पुलिस वालों को टमाटर चोरी को लेकर लेकर पहरेदारी करनी पड़ी, क्योंकि बाजारों में टमाटर 80 से 120 रुपये प्रति किलोग्राम चल रहा है। दरअसल, एक ट्रक बंगलुरू से टमाटर लेकर दिल्ली जा रहा था। इस बीच यूपी झांसी में ट्रक पलट गया, जिसके बाद आस-पास के लोगों को इसकी सूचना मिली तो लोग लूटने के इरादे से मौके पर पहंचे, लेकिन मौके पर पुलिस के मौजूद रहने की वजह से ग्रामीण टमाटर लूट नहीं सके।

Read More: Gwalior Crime News: हत्या या आत्महत्या… रेलवे स्टेशन की पार्किंग में संदिग्ध हालत में मिली युवक लाश, इलाके में फैली सनसनी

बताया गया कि, ट्रक में करीब 1800 किलों टमाटर था। ट्रक के पलट जाने के बाद सभी टमाटर रोड पर बिखर गए। महंगे टमाटर को रात में ग्रामीण लूटकर ना लेकर चले जाए, इस लिए पुलिस को पूरी रात टमाटर पहरेदारी करनी पड़ी। ट्रक पटलने के बाद का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

Read More: Chhattisgarh Latest Transfer List: छत्तीसगढ़ के इस विभाग में तबादला.. बदले गए तीन जिलों के अधिकारी, मंत्रालय ने जारी किया आदेश, देखें List

Viral Video: ट्रक को अर्जुन नाम का ड्राइवर चला रहा था। बताया जा रह है ट्रक जैसे ही रात करीब दस बजे झांसी-कानपुर हाईवे पर सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में पहुंचा, तभी ट्रक बेकाबू होकर पलट गया और ट्रक में लदा टमाटर पूरे रोड पर बिखर गया. टमाटर बिखरने की खबर मिलते ही आसपास के लोगों को लगी। ग्रामीण वहां पर पहुंचते,  इससे पहले सीपरी बाजार पुलिस मौके पर पहुंच चुकी थी जिसने पूरी रात पहरेदारी की।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो