नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण से थोड़ी राहत मिलने के बाद अब ब्लैक फंगस लोगों की जान लेने पर उतारू है। रोजाना देशभर के अलग-अलग राज्यों से हजारों नए मामले सामने आ रहे हैं और मौत की खबरें भी सामने आ रही है। वहीं, दूसरी ओर कुछ ऐसे लोग भी हैं जो इस भयंकर महामारी के समय में अफवाह फैलाने में लगे हुए हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक मैसेज वायरल किया जा रहा है।
वायरल मैसेज में WHO के हवाले से यह दावा किया जा रहा है कि कोरोना एक सीजनल बीमारी है, जिसमें जिसमें शारीरिक दूरी और आइसोलेशन की जरूरत नहीं है। लेकिन भारत सरकार की संस्था #PIBFactCheck ने इस वायरल मैसेज को खारिज किया है।
वायरल मैसेज के दावे की सत्यता की जांच के बाद #PIBFactCheck ने कहा है कि यह दावा #फर्जी है। #COVID19 एक संक्रामक रोग है व इसमे #कोविड अनुकूल व्यवहार अपनाना आवश्यक है।
.@WHO द्वारा कथित रूप से #कोरोना के सीजनल वायरस होने का दावा किया जा रहा है जिसमें शारीरिक दूरी और आइसोलेशन की जरूरत नहीं है#PIBFactCheck:यह दावा #फर्जी है।#COVID19 एक संक्रामक रोग है व इसमे #कोविड अनुकूल व्यवहार अपनाना आवश्यक है।
मास्क पहनें
हाथ धोएं
शारीरिक दूरी बनाएं pic.twitter.com/7BQANS6uy3— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) June 2, 2021
दिल्ली हवाई अड्डे पर खराब मौसम के कारण 400 से…
7 hours ago