Violence erupted in Tripura after the death of a tribal youth

Tripura Violence News : प्रदेश के इस जिले में भड़की हिंसा, दुकानों ने आगजनी के बाद बंद की गई इंटरनेट सेवा

Tripura Violence News : त्रिपुरा के धलाई जिले में दो समूहों के बीच झड़प होने के बाद हिंसा भड़क गई है। दो समूह के बीच हुई झड़प में एक आदिवासी

Edited By :   Modified Date:  July 13, 2024 / 03:32 PM IST, Published Date : July 13, 2024/3:32 pm IST

अगरतला : Tripura Violence News : त्रिपुरा से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां धलाई जिले में दो समूहों के बीच झड़प होने के बाद हिंसा भड़क गई है। दरअसल, दो समूह के बीच हुई झड़प में एक आदिवासी युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से नाराज लोगों ने कई दुकानों को आग के हवाले कर दिया और घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया। हिंसा को नियंत्रण में करने के लिए अधिकारियों ने वहां निषेधाज्ञा लागू कर दी है। धलाई जिले के गंडतविसा में सात जुलाई को दो समूहों के बीच झड़प में 19 वर्षीय छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसके बाद उसे जीबीपी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन शुक्रवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : Pathalgaon News: आपस में भिड़े दो अलग-अलग स्कूलों के छात्र, जमकर चले लात-घूंसे, बीच-बचाव करने पहुंचे नाबालिग को भी पीटा

बंद की गई इंटरनेट सेवा

Tripura Violence News : पुलिस ने बताया कि आदिवासी युवक की मौत के बाद आगजनी की घटनाएं सामने आईं, जिसके बाद वहां अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया और इलाके में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं। पुलिस ने बताया कि छात्र की मौत के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, परमेश्वर रियांग अपने दोस्तों के साथ रथ यात्रा के अवसर पर आयोजित मेले में शामिल होने के लिए गंडतविसा बाजार गया था।

धलाई के पुलिस निरीक्षक अविनाश राय ने बताया, ” गंडतविसा बाजार में अचानक दो समूहों के बीच झड़प हो गई, जिसमें रियांग गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पहले गंडतविसा अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन बाद में उसकी हालत ज्यादा गंभीर होने पर जीबीपी अस्पताल से जाया गया, जहां शुक्रवार उसकी मौत हो गई।”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp