मुंबई : Cash For Vote Case : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम कल यानी शनिवार को आएगा। परिणाम आने से पहले एक बार फिर महाराष्ट्र में सियासी पारा बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि, महाराष्ट्र के एक होटल में 5 करोड़ रुपये कैश लेकर पहुंचने और वोटरों को बांटने के आरोपों पर भाजपा नेता विनोद तावड़े ने कानूनी नोटिस भेजा है।
Cash For Vote Case : विनोद तावड़े ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत को यह नोटिस भेजा है। उन्होंने इस नोटिस में माफी की मांग की है या फिर 100 करोड़ रुपए का मानहानि का मुकदमा ठोकने की चेतावनी दी है। उनके वकील की ओर से इन सभी नेताओं को यह नोटिस भेजा गया है। तावड़े के वकील ने कहा कि इन सभी नेताओं को या तो माफी मांगनी होगी या फिर मानहानि के मुकदमे का सामना करना होगा।