जम्मू : जम्मू शहर के बाहरी इलाके में अपने क्षेत्र में एक मंदिर, एक मस्जिद और एक विद्यालय के समीप शराब की दुकान खोले जाने को लेकर नाराज ग्रामीणों ने शनिवार को उसमें तोड़फोड़ की और शराब का पूरा भंडार नष्ट कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि बिश्नाह क्षेत्र की खारी पंचायत में ग्रामीणों ने शराब दुकान के मालिक के साथ भी दुर्व्यवहार किया, जिसे पुलिस ने बचाया। स्थानीय सरपंच आर के शर्मा ने कहा, ‘‘ कुछ समय पहले जब यह दुकान खुली थी तब से हम उसे बंद करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार ने हमारी ओर से बार-बार किये गये अनुरोध पर कोई कार्रवाई नहीं की। ’’
उन्होंने कहा कि शराब की दुकान ऐसे क्षेत्र में खोली गयी जिसके इर्द-गिर्द मंदिर, मस्जिद और विद्यालय हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ हमें शराब की दुकान की जरूरत नहीं है और हमारा विरोध सरकार के खिलाफ है, जिसने मंदिरों के शहर को शराब दुकानों के शहर में तब्दील कर दिया है। ’’ एक अन्य सरपंच ने कहा कि यह प्रदर्शन बिश्नाह क्षेत्र के पंचायत यूनियन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। उन्होंने कहा, ‘‘ हमने निश्चय किया है कि हम किसी गांव में शराब की दुकान नहीं खुलने देंगे। ’’
यह भी पढ़े : पूर्व क्रिकेटर पर महिला ने लगाया मारपीट का आरोप, पुलिस ने मजिस्ट्रेट के सामने किया पेश, और फिर…
उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र गरीब किसानों तथा शारीरिक मेहनत कर अपनी जीविका चलाने वालों का घर है और यहां शराब की दुकान चलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।शर्मा ने सरकार से अस्पताल, विद्यालय और स्टेडियम खोलकर युवाओं को बेहतर अवसर देने तथा उनकी ऊर्जा सकारात्मक दिशा में लगाने का आह्वान किया।
FASTag New Rules : FASTag को लेकर आया नया नियम,…
25 mins ago