विजयन ने क्रिसमस समारोह में ‘‘व्यवधान’’ की निंदा की, ‘साम्प्रदायिक ताकतों के खिलाफ एकता’ का आह्वान |

विजयन ने क्रिसमस समारोह में ‘‘व्यवधान’’ की निंदा की, ‘साम्प्रदायिक ताकतों के खिलाफ एकता’ का आह्वान

विजयन ने क्रिसमस समारोह में ‘‘व्यवधान’’ की निंदा की, ‘साम्प्रदायिक ताकतों के खिलाफ एकता’ का आह्वान

Edited By :  
Modified Date: December 24, 2024 / 04:12 PM IST
,
Published Date: December 24, 2024 4:12 pm IST

तिरुवनंतपुरम, 24 दिसंबर (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा एक विद्यालय में क्रिसमस समारोह में कथित रूप से व्यवधान डालने की मंगलवार को कड़ी निंदा की और सभी से राज्य में ‘‘सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ एकजुट होने’’ का आग्रह किया।

विजयन ने कहा कि लोगों को उन ‘‘संस्कृतिविहीन व्यक्तियों’’ के खिलाफ एकजुट होना चाहिए जो ‘‘केरल और उसके लोगों का अपमान’’ बन गए हैं।

मुख्यमंत्री विजयन ने क्रिसमस की पूर्व संध्या पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि केरल के लोगों में ‘‘दूसरों की मान्यताओं को स्वीकार करने और समझने तथा दूसरों की खुशी को अपनी खुशी मानने की अनोखी मानसिकता और खुलापन है।’’

विजयन ने कहा, ‘‘हम हर उत्सव को प्यार की मिठास साझा करने के अवसर के रूप में देखते हैं।’’

उन्होंने कहा कि केरल में विभिन्न धार्मिक समूहों के लोगों के लिए एक-दूसरे के उत्सवों में शामिल होना एक परंपरा है।

विजयन ने एक बयान में कहा, ‘‘आज, कुछ दुर्भावनापूर्ण सांप्रदायिक ताकतें इस परंपरा को कमजोर करने और धार्मिक मान्यताओं को नफरत के कारणों में बदलने का प्रयास कर रही हैं।’’

उन्होंने कहा कि ‘‘संघ परिवार’’ द्वारा क्रिसमस समारोहों पर हमलों की हालिया घटनाएं इस परेशान करने वाली वास्तविकता को उजागर करती हैं।

विजयन ने कहा, ‘‘इन ताकतों का विरोध करना और हमारे राज्य की वास्तविक भावना की रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है।’’

उन्होंने यह भी कामना की कि क्रिसमस का त्योहार ‘‘मानवता और प्रेम का संदेश लेकर आए’’ । उन्होंने सभी से क्रिसमस का त्योहार एकसाथ मिलकर मनाने का आग्रह किया।

विहिप कार्यकर्ताओं द्वारा एक स्कूल में क्रिसमस समारोह में कथित व्यवधान डालने और पलक्कड़ जिले में अज्ञात शरारती तत्वों द्वारा एक अन्य स्कूल में बच्चों द्वारा बनाए गए प्रतीकात्मक पालने को नष्ट करने के कारण हाल ही में केरल में व्यापक विरोध प्रदर्शन हुए।

राज्य सरकार ने इन घटनाओं की जांच के लिए एक विशेष पुलिस दल को लगाया है।

भाषा अमित मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers